दोस्तों संग Katrina Kaif-Vicky Kaushal का मालदीव वेकेशन, इलियाना ने फोटो की शेयर, यूजर्स बोले- ललित मोदी कहां है?
AajTak
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक कटरीना कैफ का शादी के बाद ये पहला बर्थडे है, जिसे यादगार बनाने के लिये वो विक्की कौशल के साथ मालदीव पहुंची हैं. इस दौरान कपल के साथ इसाबेल कैफ, सनी कौशल, शरवरी, इलियाना डिक्रूज, मिनी माथुर जैसे सेलेब्स भी मालदीव में मौजूद हैं.
कटरीना कैफ ने 16 जुलाई को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया जिनकी फोटोज सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. पति विक्की कौशल ने अपनी लेडी लव को इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर बर्थडे की मुबारकबाद दी थी. मालदीव से कटरीना की खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए विक्की लिखते हैं, 'बार-बार दिन ये आए, बार-बार दिल ये गाए. हैप्पी बर्थडे माई लव.' विक्की कौशल ने जिस तरह गाना गाकर कटरीना को जन्मदिन की बधाई दी, वो अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. वैसे वाइफ को खुश करने का तरीका विक्की बखूबी जानते हैं.
कटरीना की स्कवॉड
हाल ही में इलियाना डिक्रूज ने कटरीना के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की. इस खूबसूरत तस्वीर में कटरीना के साथ विक्की कौशल, इलियाना डिक्रूज, मिनी माथुर, कटरीना की बहन इसाबेल कैफ और डायरेक्टर आनंद तिवारी नजर आ रहे हैं. वहीं शरवरी भी कटरीना के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए मालदीव में शामिल थीं. इस फोटो को पोस्ट कर इलियाना ने लिखा- 'सूरज की किरणें, कॉकटेल्स और थोड़ा-सा बर्थडे केक'.
इलियाना के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे है. फैंस सभी सेलेब्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कटरीना के बर्थडे फोटोज को देख फैंस और सभी से और तस्वीरों को पोस्ट करने की डिमांड कर रहे हैं. इन पोस्ट पर फैंस मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ये क्या किसी फिल्म की नई कास्ट है', तो वहीं एक दूसरे यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- 'ललित मोदी कहां है, द स्टार ऑफ द शो?'
पोस्ट पर इलियाना के फैंस ने एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की और फिक्र करते हुए पूछा- 'आजकल आप कहां हैं?' एक यूजर ने लिखा- 'सबसे प्यारी, क्यूट, सुंदर, जबरदस्त, लवली, अमेजिंग एक्ट्रेस, आपकी तारीफ के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.' एक और यूजर ने इलियाना के लिए कहा- 'आप जहां जाते हो अपनी चमक छोड़ जाते हो.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो इलियाना डीक्रूज जल्द ही विद्या बालन के साथ अनटाइटल्ड फिल्म में दिखाई देंगी. इसके अलावा उनके खाते में अनफेयर एंड लवली फिल्म भी है, जो साल के अंत तक रिलीज होगी.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.