दूध से नहाते थे रवि किशन, अजीब आदतों से तंग होकर अनुराग कश्यप ने कर दिया था 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से बाहर
AajTak
रवि ने बताया कि उनके फिल्म के बाहर होने पर कई अफवाहें फैलाई गई थीं. हालांकि वो सभी सच नहीं थीं लेकिन कुछ कुछ पर उन्होंने बात की, जैसे कि उन्हें दूध से नहाने की आदत है. ये फिल्म से हटाए जाने की एक बड़ी वजह है.
अनुराग कश्यप की आइकॉनिक फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में एक्टर-पॉलिटिशियन रवि किशन भी होने वाले थे, लेकिन आखिरी मिनट उनका टिकट काट दिया गया था. इसकी वजह भी खुद रवि ने बताई. रवि के मुताबिक, अनुराग कश्यप उस टाइट बजट वाली फिल्म के लिए काफी महंगे एक्टर साबित हो रहे थे. वहीं उनकी एक अजीब सी आदत भी इसकी वजह बनी थी.
बहुत बड़ी थी रवि की मांगें
रवि ने बताया कि उनके फिल्म के बाहर होने पर कई अफवाहें फैलाई गई थीं. हालांकि वो सभी सच नहीं थीं लेकिन कुछ कुछ पर उन्होंने बात की, जैसे कि उन्हें दूध से नहाने की आदत है. ये फिल्म से हटाए जाने की एक बड़ी वजह है.
रवि बोले- मैं दूध से नहाता था. मुझे इसमें मजा आता था. किसी ने ये बात अनुराग कश्यप को बताई. मैं सनकी हूं, इसलिए मैं एक कलाकार हूं. अगर मैं एक सामान्य व्यक्ति होता, तो मैं दफ्तर में काम करता, काम पर टिफिन बॉक्स लेकर जाता. अनुराग ने कहा कि उनके पास मेरी मांगों के लिए बजट नहीं था, और इसलिए मैंने फिल्म खो दी. किसी ने मेरे बारे में कुछ और अफवाहें भी फैलाईं. उस फिल्म में काम करने वाले सभी लोग बाद में भड़क गए थे.
दूध से नहाते-गुलाब के पंख पर सोते थे
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब रवि की अजीबोगरीब आदतों पर चर्चा हुई हो. रवि खुद इस बारे में कई बार बात कर चुके हैं. आप की अदालत शो में भी उन्होंने क्लियर किया था कि, “मैं दूध से नहाता था और गुलाब की पंखुड़ियों पर सोता था. मुझे ऐसा लगता था कि मेन एक्टर हूं और ये सब बहुत जरूरी है. लोग जब आपको अल पचीनो और रॉबर्ट डी नीरो की फिल्में दिखाने लगते हैं, और बोलते हैं कि ये एक्टर ऐसा करते हैं, तुम भी करो... गॉडफादर 500 बार दिखा दिए, और मैं देसी ब्रीड का कलाकार. तो खैर, हमने ये सब नाटक किये हैं कि इससे माहौल बनता है. मुझे लगता था कि मैं दूध से नहा के जाऊंगा तो ये चर्चा रहेगी कि ये दूध से नहाता है.
'बॉलीवुड के बाप नहीं हो', नागा वामसी पर बिफरे डायरेक्टर संजय गुप्ता, बोनी कपूर संग किया था मिसबिहेव
बोनी कपूर और नागा वामसी की हीटेड कॉन्वर्जेशन ने नई बहस छेड़ दी है. डायरेक्टर संजय गुप्ता ने भी इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है, उन्होंने नागा के हर सवाल का जवाब देते हुए उनका बोनी कपूर से बेतुके लहजे में बात करने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. संजय ने पोस्ट शेयर कर उन्हें घटिया कहा है.
साल 2025 अब बस कुछ ही पल दूर है. बीता साल, फिल्म प्रेमियों के लिए काफी खास रहा. कई सारी फिल्में ऐसी रिलीज हुई जिन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला. अब साल 2025 में भी कई सारी फिल्में हैं जो रिलीज होने के लिए तैयार है. आज हम आपको बताते हैं कि वो कौन सी फिल्में हैं जिन्हें देखने के लिए लोगों की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ी हुई है.