दुबई में Ranbir Kapoor-Kartik Aaryan ने खेला फुटबॉल मैच, गेम से वीडियो हुईं वायरल
AajTak
अब सभी स्टार्स की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सेलेब्स को फुटबॉल के मैदान में खेलते देखा जा सकता है. साथ ही रणबीर कपूर और कार्तिक आर्यन को साथ में मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा गेम के बाद फैंस से मुलाकात भी की. अब ढेरों फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए हैं.
बॉलीवुड के सेलेब्स में एक्टिंग के साथ-साथ स्पोर्ट्स का भी टैलेंट है. ये बात आप रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन और अभिषेक बच्चन को देखकर समझ सकते हैं. कुछ दिन पहले तीनों स्टार्स दुबई में सेलिब्रिटी फुटबॉल कप 2022 का मैच खेलने के लिए रवाना हुए थे. उनके साथ टीवी एक्टर करणवीर मेहरा, करण वाही, डीनो मोरेया, अपारशक्ति खुराना, अभिमन्यु दसानी और डायरेक्टर शूजित सिरकार भी थे.
रणबीर-कार्तिक ने खेला फुटबॉल
अब सभी स्टार्स की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सेलेब्स को फुटबॉल के मैदान में खेलते देखा जा सकता है. साथ ही रणबीर कपूर और कार्तिक आर्यन को साथ में मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. स्टार्स ने प्रेस कॉन्फरेंस में भी हिस्सा लिया था. इसके अलावा गेम के बाद फैंस से मुलाकात भी की. अब ढेरों फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए हैं.
फोटोज में अभिषेक, कार्तिक और रणबीर को साथ में पोज करते देखा जा सकता है. एक ग्रुप फोटो भी धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया, समीर कोचर, डायरेक्टर शशांक खेतान बाकी सभी के साथ नजर आ रहे हैं. रणबीर और बाकी सभी सेलेब्स ने बिजनेसमैन बंटी वालिया की टीम ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब की तरह से इस मैच को खेला था.
Fun moments:#RanbirKapoor & #KartikAaryan ⚽ pic.twitter.com/zzepwersWP
Some FUN between RK & Kartik during the Press conference! ⚽❤️#RanbirKapoor #KartikAaryan #ASFC pic.twitter.com/sifAQgkw6s
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.