![दुबई में ड्राइवर के नौकरी करने वाले एक भारतीय को लगी इतने करोड़ की लॉटरी, मगर 9 लोगों में बंटेगा पैसा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/04/863770-somrajan.jpg)
दुबई में ड्राइवर के नौकरी करने वाले एक भारतीय को लगी इतने करोड़ की लॉटरी, मगर 9 लोगों में बंटेगा पैसा
Zee News
केरल के सोमराजन लगभग 12 सालों से दुबई में नौकरी करते हैं, लेकिन इतने दिनों नौकरी करने के बावजूद उनकी हालत नहीं बदली थी. लॉटरी लगने पर बोले, ’’मैं दूसरों से कहूंगा कि वे अपनी किस्मत आजमाते रहें.’’
दुबईः संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 37 साला एक हिन्दुस्तानी चालक और दीगर मुल्कों के उसके नौ साथियों ने दो करोड़ दिरहम (करीब 40 करोड़ रुपए) की लॉटरी जीत ली है. ‘खलीज टाइम्स’ ने शनिचर को बताया कि केरल के रहने वाले और अबु धाबी में ड्राइवर का काम करने वाला रंजीत सोमराजन गुजिश्ता तीन साल से लॉटरी की टिकट खरीद रहा था. मीडिया रिपोर्ट में सोमराजन के हवाले से कहा गया, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा जैकपॉट (लॉटरी में सबसे ज्यादा दौलत जीतना) लगेगा. मुझे लगा था कि मैं दूसरे या तीसरे मुकाम की लॉटरी जीत सकता हूं.’’ उसने कहा कि इस बार दूसरा इनाम 30 लाख और तीसरा 10 लाख दिरहम था. उन्होंने 29 जून को साथियों के साथ मिलकर यानी सभी ने पैसे जोड़कर लॉटरी का टिकट खरीदा था. जैकपॉट लगने के बाद से सोमराजन के पास उसके दोस्तों और अहलेखाना के मुसलसल फोन आ रहे हैं. 12 साल से दुबई में नौकरी करतें हैं सोमराजन केरल के सोमराजन लगभग 12 सालों से दुबई में नौकरी करते हैं, लेकिन इतने दिनों नौकरी करने के बावजूद उनकी हालत नहीं बदली थी. कोविड-19 में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से उन्हें नौकरी में पूरी तंख्वाह भी नहीं मिल रही थी. सोमराजन ने कहा है कि मैं 2008 से यहां हूं। मैंने दुबई टैक्सी और अन्य कंपनियों के साथ ड्राइवर के तौर पर काम किया. गुजिशता साल मैंने एक कंपनी में ड्राइवर कम-सेल्समैन के तौर पर काम किया, लेकिन वेतन कटने की वजह से मेरे लिए जिंदगी गुजारनी मुश्किल हो रही थी.’’![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.