
दिल्ली में AQI पहुंचा खराब श्रेणी में! सोमवार से राजधानी में चलाया जाएगा 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान
Zee News
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. इस बीच केजरीवाल सरकार ने राज्य में 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान 18 अक्टूबर से शुरु होकर 18 नवंबर तक चलेगा.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़त प्रदूषण को देखते हुए कल से यानी 18 अक्टूबर से 18 नवंबर तक 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान चलाया जाएगा. दिल्ली में इस अभियान के तहत 100 चौराहों पर 2500 सिविल डिफेंस वालंटियर (Volunteer) तैनात किए जाएंगे. दिल्ली के 90 चौराहों पर 10-10 वालंटियर और 10 मुख्य चौराहों पर 20-20 सिविल डिफेंस के पर्यावरण मार्शल तैनात किए जाएंगे. यह अभियान सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक दो शिफ्ट में चलेगा, वहीं लोगों को 'मुख्यमंत्री की तरफ से जनता के नाम अपील' का पेंफलेट भी चौराहों पर बांटे जाएंगे. Air quality steadily deteriorating
दिल्ली के मुख्य चौराहों की बात करें तो चंदी राम अखाड़ा, आईटीओ चौक, राजघाट चौक, तिलक मार्ग, भगवान दास क्रॉसिंग, कडकडी मोड, बाराखंबा टॉलस्टॉय मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, मधुबन चौक, मोती बाग रिंग रोड और पीरागढ़ी चौक सहित 10 मुख्य चौराहों पर 20-20 वालंटियर तैनात किए जाएंगे. इन चौराहों पर सिविल डिफेंस वालंटियर टी शर्ट-कैप पहनकर जागरूकता के लिए प्ले कार्ड लेकर खड़े होंगे, ताकि लोगों में जागरूकता आए. 17 Oct-