'तुम ज्यादा एक्सपोज हो', एक्ट्रेस ने गवाईं 3 फिल्में, करियर के पीक पर छोड़ा TV, क्या थी वजह?
AajTak
एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने जब टीवी छोड़ फिल्में करने का फैसला लिया था, तो उन्हें एक साथ तीन प्रोजेक्ट्स ऑफर हुए थे. हालांकि कई ऑडिशन के दौरान उन्हें टीवी के टैग से भी गुजरना पड़ा था.
कृतिका कामरा ने टेलीविजन पर अपने करियर का पीक देखा है. कई पॉपुलर शोज करने के बाद कृतिका ने अचानक से यह डिसीजन लिया कि वो अब फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाएंगी. हालांकि कृतिका के लिए यह निर्णय लेना आसान नहीं था. करियर की ऊंचाई को छोड़ दोबारा स्ट्रगल करने के रिस्क पर कृतिका हमसे बातचीत करती हैं.
आउटसाइडर वालों को इंतजार करना पड़ता है बता दें, जब कृतिका ने टीवी छोड़ा था, तो उस वक्त उनके पास तीन फिल्मों के ऑफर थे. करण जौहर और एकता कपूर की फिल्म में वो इमरान हाशमी संग अपना डेब्यू करने वाली थीं. लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था, तीनों ही फिल्में डिब्बा बंद हो गई थीं. इस पर कृतिका कहती हैं, इस तरह के अप्स ऐंड डाउन आते रहते हैं. बुरा बहुत लगता है, लेकिन आप संयम रखने के अलावा कुछ कर भी नहीं सकते हैं. खासकर जब आप एक आउटसाइडर हों, क्योंकि हमें बहुत इंतजार करना पड़ता है. आप जैसा काम करना चाहते हैं, उसके लिए लंबा इंतजार लगता है. अब जब देखती हूं, तो लगता है कि उसी इंतजार का फल मुझे मिल रहा है. फाइनली अब मुझे मेरे मन लायक काम मिल रहा है. मुझे बंबई मेरी जान के बाद ज्यादा कॉल्स आने शुरू हुए हैं. मैं जिन मेकर्स और राइटर्स के साथ काम करना चाहती थी, उनके कॉल्स आ रहे हैं. तो ऐसे में ये जो सक्सेस है, वो मीठी सी लगती है क्योंकि आपने एक लंबा इंतजार किया होता है. हालांकि ऐसा नहीं था कि मुझे मौके नहीं मिल रहे थे. काम तो था, लेकिन वो ऐसे एवरेज काम होते थे, जिसे आप क्रिएटिवली तो नहीं करना चाहते होंगे. आज वो काम मिल रहे हैं, जो मैं डिर्जव करती हूं.
तो रेस से बाहर हो जाती
तो क्या इस लंबे इंतजार ने उन्हें कड़वा कर दिया था. इसके जवाब में कृतिका कहती हैं, मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था. यहां हमें पॉजिटिव रहना पड़ता ही है, इंतजार करना पड़ता ही है. अगर मैं कड़वी होती, तो बहुत पहले ही रेस से बाहर हो जाती. खुद पर यकीन रखना जरूरी है. हां, ये अहसास जरूर होता था कि आउटसाइडर होने के नाते मेरे पास ऑप्शन कम हैं.
वेब में काम को लेकर सजग हूं जब मैंने टेलीविजन छोड़ा, तो डिजिटल की शुरूआत हो रही थी. मैं डिजिटल में भी काम को रिपीट नहीं करना चाहती थी. इसी बीच मुझे तांडव का ऑफर मिला था. तांडव के बाद मैंने जो भी काम वेब किया है, वो बतौर आर्टिस्ट मेरे लिए बहुत सटिसफाई था. वेब को लेकर मैं बहुत सजग हूं, यहां चीजें केयरफुली ही चुनना चाहती हूं.
अरे तुम्हारा चेहरा फ्रेश नहीं है
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.