'तनु वेड्स मनु 3' बनी तो माधवन नहीं करेंगे काम, वजह सुनकर होगी हैरानी
AajTak
'तनु वेड्स मनु' फ्रैंचाइजी सिनेमा के फैन्स के लिए किसी कल्ट की तरह है. कंगना और माधवन ही नहीं, फिल्म के बाकी एक्टर्स और उनके किरदार भी दर्शको के बीच जबरदस्त पॉपुलर हैं. 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' 2015 में रिलीज हुई थी और इसने 150 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस भी किया था. मगर 'तनु वेड्स मनु 3' का इन्तजार लंबा होता चला जा रहा है. अब माधवन ने बताया है कि तीसरे इन्सटॉलमेंट को लेकर उनमें कितनी दिलचस्पी है.
डायरेक्टर आनंद एल राय की जबरदस्त पॉपुलर फिल्म फ्रैंचाइजी 'तनु वेड्स मनु' में तीसरी फिल्म का इंतजार लोग टकटकी लगाए कर रहे हैं. कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी को स्क्रीन पर देखना अपने आप में एक ऐसा अनुभव था, जो कितना भी मिल जाए दर्शकों का दिल नहीं भरने वाला. 2011 में रिलीज हुई 'तनु वेड्स मनु' एक सरप्राइज हिट थी.
जब 2015 में 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' रिलीज हुई, तो फैन्स ने कंगना-माधवन की जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए टिकट खिड़की पर ऐसी भीड़ मचाई कि इस बार फिल्म ने 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली. हिंदी फिल्मों की ऑडियंस के लिए 'तनु वेड्स मनु' फ्रैंचाइजी एक कल्ट जैसी है. ऐसे में फिल्म की कास्ट से लोग ये सवाल पूछते रहते हैं कि वो अगली फिल्म कब लेकर आ रहे हैं?
South VS Bollywood: बीता आधा साल, साउथ की 3 फिल्मों की कमाई के आगे बॉलीवुड की हालत खराब
माधवन ने दिया 'तनु वेड्स मनु 3' पर जवाब
शुक्रवार को माधवन की नई फिल्म 'रॉकेट्री: द नम्बी इफेक्ट' थिएटर्स में रिलीज हो गई है. माधवन हाल ही में इस फिल्म का प्रोमोशन कर रहे थे और उनसे किसी ने 'तनु वेड्स मनु 3' पर सवाल पूछ लिया. इस सवाल का जवाब माधवन ने खुलकर दिया, लेकिन ये जवाब फैन्स का दिल तोड़ देने वाला है. एक यूट्यूब चैनल पर बात कर रहे माधवन ने कहा कि 'तनु वेड्स मनु' की एक और इन्सटॉलमेंट में उनके काम करने का चांस अब जा चुका है, इसलिए ये सब सोचने का अब कोई फायदा नहीं है.
क्यों नहीं करना चाहते अगली फिल्म
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.