डेब्यू से खुश नहीं आमिर के बेटे जुनैद खान, बोले- बहुत कुछ सुधारना होगा, लंबी जर्नी है...
AajTak
जुनैद फैन्स का शुक्रिया अदा जरूर कर रहे हैं. जितना प्यार उन्हें डेब्यू पर मिल रहा है, उसके लिए वो काफी अभिभूत हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में जुनैद ने कहा- मेरे पास शब्द नहीं इस बात को बयां करने के लिए कि मैं दर्शकों द्वारा दिया प्यार पाकर कितना खुश हूं.
बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे जुनैद खान फिल्म 'महाराज' से डेब्यू कर चुके हैं. भले ही ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हो, लेकिन एक्टिंग की दुनिया में इन्होंने अपना सिक्का जमा लिया है. जुनैद की परफॉर्मेंस को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है. फैन्स इनके काम से काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं, लेकिन लगता है कि जुनैद अपने ही काम से कुछ खास खुश नहीं हैं.
खुश नहीं जुनैद हालांकि, जुनैद फैन्स का शुक्रिया अदा जरूर कर रहे हैं. जितना प्यार उन्हें डेब्यू पर मिल रहा है, उसके लिए वो काफी अभिभूत हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में जुनैद ने कहा- मेरे पास शब्द नहीं इस बात को बयां करने के लिए कि मैं दर्शकों द्वारा दिया प्यार पाकर कितना खुश हूं. मैं इस समय क्या महसूस कर पा रहा हूं, मेरे पास शब्द नहीं कि मैं उन्हें बयां कर सकूं. मेरे लिए ये फिल्म की जर्नी काफी लंबी और वाइल्ड रही है. मैंने बहुत मेहनत की है. काफी वजन घटाया है. पर जो होता है अच्छे के लिए होता है. अंत में सब ठीक हो जाता है.
"महाराज' ढेर सारे प्यार के साथ बनाई हुई फिल्म है. इज्जत और पैशन से ये फिल्म बनाई है. मुझे कुशी इस बात की है कि इस फिल्म और मेरी परफॉर्मेंस दोनों ने ही अच्छा रिव्यू पाया है. ऑडियन्स इस फिल्म को पसंद कर रही है. मुझे पता है कि मुझे अभी बहुत आगे तक जाना है और बहुत सारी खामियां मेरे अंदर हैं. मुझे वो ठीक करनी हैं. बहुत इंप्रूवमेंट की जरूरत है. उम्मीद करता हूं कि मुझे कास्ट और क्रू दोनों ही आगे वाले फ्यूचर प्रोजेक्ट्स में सपोर्टिव मिले."
बता दें कि 'महाराज' फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने संभाला था. इसे YRF ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में जुनैद खान के अलावा जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे लीड रोल में नजर आए हैं. शरवरी वाघ की भी इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस है जो लोगों को पसंद आ रही है. ये फिल्म 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन गुजरात हाई कोर्ट ने इसपर रोक लगा दी थी. अब फिल्म 21 जून को रिलीज हुई है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.