'झलक दिखला जा' शो की टीवी पर वापसी, Erica Fernandes-Adaa Khan को किया गया अप्रोच?
AajTak
डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa) जल्द ही टीवी पर शुरू हो सकता है. रिपोर्ट्स हैं कि शो के लिए फेमस टीवी एक्ट्रेसेस एरिका फर्नांडिस और अदा खान को अपकमिंग सीजन के लिए अप्रोच किया गया है.
मोस्ट फेमस सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa) जल्द ही टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स हैं कि झलक दिखला जा शो 6 साल के लंबे समय के बाद अपने 10वें सीजन के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रहा है.
शो के लिए इन एक्ट्रेसेस को किया गया अप्रोच
शो के करीबी सूत्रों ने TOI को बताया है कि शो के मेकर्स की पॉपुलर टेलीविजन स्टार्स से बातचीत चल रही है. फेमस टीवी एक्ट्रेसेस एरिका फर्नांडिस और अदा खान को अपकमिंग सीजन के लिए अप्रोच किया गया है. सूत्रों ने बताया कि अगर सबकुछ ठीक रहा, तो ये दोनों एक्ट्रेसेस शो में अपने डांसिंग स्किल्स को दिखाती हुई नजर आएंगी.
Aamir Khan की बेटी Ira को आया एंग्जायटी अटैक, बोलीं- लगता है कयामत आने वाली है...
रिपोर्ट में बताया गया है कि ये दोनों एक्ट्रेसेस किसी लंबे प्रोजेक्ट में बिजी नहीं हैं. दोनों किसी ना किसी म्यूजिक वीडियो, ब्रांड एंडोर्समेंट में ही बिजी हैं. ऐसें में चांस हैं कि वे दोनों शो को हां कह सकती हैं.
Happy Birthday Anushka Sharma: ब्लैक को-ऑर्ड सेट में अनुष्का शर्मा का दिलकश अंदाज, यूजर्स ने की तारीफों की बौछार
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.