ज्ञानवापी पर सुनवाई में अब तक क्या हुआ, आगे क्या होगा? एक क्लिक में मिलेगी सारी जानकारी
Zee News
ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. माना जा रहा है कि कल (मंगलवार को) फैसला आ सकता है. आपको यहां ये समझने की जरूरत है कि कोर्ट की सुनवाई में किस पक्ष का कितना पलड़ा भारी है.
नई दिल्ली: ज्ञानवापी केस पर वाराणसी की जिला कोर्ट में आज सुनवाई हुई और 45 मिनट में खत्म हो गई. सुप्रीम कोर्ट से मामला ट्रांसफर होने के बाद सवाल ये था कि किन अर्जियों पर सुनवाई की जाए. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट इस पर कल फैसला दे सकती है. आज दोनों पक्षों ने दलीलें रखी. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि किस पक्ष का पलड़ा कितना भारी है.
ज्ञानवापी पर सुनवाई में आज क्या हुआ?
HMPV Virus in India: चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रकोप ने वैश्विक चिंताएं बढ़ा दी हैं. भारत भी इस वायरस पर नजर रखे हुए है. इसके लक्षण COVID-19 जैसे ही हैं और इसका कोई टीका नहीं है. भारतीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि श्वसन संक्रमण में कोई खास वृद्धि नहीं होगी. इसके प्रसार को रोकने के लिए सामान्य सावधानियों की सलाह दी जाती है.
ब्रिक्स समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई थी. इससे पहले भारत-चीन सीमा विवाद पर भी सहमति बनाने की कोशिश हुई थी. इससे दोनों देशों के बीच संबंध पटरी पर आने की उम्मीदें बढ़ गई थी, लेकिन विस्तारवादी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और इन उम्मीदों को झटका दे रहा है.