जेल में रहने के बाद बदले KRK के सुर, RSS से जुड़ने की जताई इच्छा, मोहन भागवत को दिया मैसेज
AajTak
जेल से बाहर आने के बाद भी केआरके लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. केआरके ने ट्वीट कर RSS ज्वॉइन करने की इच्छा जताई है. उन्होंने लिखा- आदरणीय, मोहन भागवत जी, मैं RSS में भर्ती होने के लिए तैयार हूं. अगर RSS को मेरी जरूरत है तो. केआरके की इस विश का लोग खूब मजाक उड़ा रहे हैं.
कंट्रोवर्सियल क्रिटिक कमाल राशिद खान ने लगता है लाइफ ने यू-टर्न ले लिया है. तभी तो केआरके के जेल से बाहर आने के बाद किए गए ट्वीट्स यूजर्स को हैरान कर रहे हैं. हमेशा ही अटैकिंग मोड में दिखने वाले केआरके अब शांत नजर आते हैं. केआरके ने अब नया ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बड़ा ऐलान किया है.
RSS से जुड़ेंगे केआरके?
केआरके ने ट्वीट कर RSS ज्वॉइन करने की इच्छा जताई है. उन्होंने लिखा- आदरणीय, मोहन भागवत जी, मैं RSS में भर्ती होने के लिए तैयार हूं. अगर RSS को मेरी जरूरत है तो. इस ट्वीट के साथ केआरके ने फोल्डिंग हैंड इमोजी बनाया है. साथ ही देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत और RSS को टैग किया है. केआरके ने तो अपने मन की बात बता दी, लेकिन उनके ट्वीट पर यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
KRK हुए ट्रोल
केआरके की इस दिल्ली तमन्ना का लोग खूब मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भईया ब्रह्मास्त्र के बारे में कुछ बताइए, हमने आपको मिस किया. दूसरे ने लिखा- RSS में ज्वॉइनिंग ट्विटर से नहीं होती, नागपुर जाना पड़ेगा. लोगों ने तो केआरके को अभी से संघी भी बता दिया. कुछ लोगों ने इसे केआरके की घर वापसी बताया है. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- आप पार्टी गिराना चाहते हो क्या? कई लोगों को केआरके की RSS में एंट्री की बात ही मजेदार लगी है और वे एक्साइटेड हो गए हैं.
महाभारत के एक्टर पुनीत इस्सर ने भी केआरके के ट्वीट पर रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा- आपका दिल से संघ में स्वागत है. हर सच्चे देश भक्त का RSS में हृदय से सुस्वागतम. केआरके ने अपनी विश बता दी. अब उनकी इस इच्छा को RSS कितनी गंभीरता से लेती है, ये तो वक्त ही बताएगा.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.