'जिस दिन मैं मर गई, मेरी कब्र में भी आओगे क्या?' पैपराजी पर नाराज हुईं राखी सावंत, फूट-फूटकर रो पड़ीं
AajTak
राखी का इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है. राखी सावंत पैपराजी से कहती हैं- एक बात बताओ जिस दिन मैं मर गई, उस दिन मेरी कब्र में भी आओगे क्या? जैसे मेरे हालात हैं, तुम्हें नहीं पता, नहीं पता, क्या होगा. राखी को यूं रोता हुए देख कई लोग इमोशनल हैं. वहीं कुछ मजे लेते हुए नजर आए.
ड्रामा क्वीन राखी सावंत जो भी करती हैं लाइमलाइट में आ जाती हैं. इन दिनों वे अपनी शादी और शर्लिन चोपड़ा संग विवाद की वजह से लाइमलाइट में हैं. राखी का अब नया वीडियो सामने आया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. वीडियो में पैपराजी पर भड़कते हुए राखी सावंत रो पड़ती हैं. राखी का दुख भी झलकता है, वो रोते हुए ऐसा कुछ कह देती हैं जिसे सुनकर आप शॉक्ड भी हो सकते हैं.
राखी क्यों हुईं इमोशनल?
राखी सावंत पैपराजी से पूछती हैं- एक बात बताओ जिस दिन मैं मर गई, उस दिन मेरी कब्र में भी आओगे क्या? जैसे मेरे हालात हैं, तुम्हें नहीं पता, नहीं पता, क्या होगा. इतना बोलते हुए राखी सावंत रोते हुए चली जाती हैं. राखी सावंत की बात सुन पैपराजी ने उन्हें सांत्वना भी दी. एक ने कहा- नहीं, नहीं, आप जियो हजारों साल, ऐसा मत बोलो, बहुत टाइम है अभी. वहीं एक फोटोग्राफर मजे लेते हुए दिखा. वो कहता है- नहीं मैं आ जाऊंगा. आना ही पड़ेगा.
राखी हुईं ट्रोल
राखी का ये इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है. राखी को यूं रोता हुए देख जहां कई लोग इमोशनल हैं. वहीं कुछ यूजर्स मजे लेते हुए नजर आए. यूजर ने लिखा- दुनिया के सारे दुख एक तरफ और राखी का मेकअप एक तरफ. शख्स ने लिखा- शायद ये ऐसी ही है, लेकिन पता नहीं इतनी ओवरएक्टिंग करती है कि फेक लगती है. यूजर लिखता है- अभी 4 दिन पहले तो निकाह किया मस्त खुश थी फिर अचानक से ये इतना दुख कहां से आ गया है? यूजर ने लिखा- कितनी नौटंकीबाज है ये कसम से.
राखी के मजे लेते हुए यूजर ने कहा- हालात खराब हैं, लेकिन नकली पलके लगाना नहीं भूली. राखी को सपोर्ट करने वाले भी कुछ लोग हैं. जो उन्हें सांत्वना देते दिखे. इस वीडियो पर सिंगर राहुल वैद्य ने भी कमेंट किया है. वे लिखते हैं- अरे अरे राखी, क्या हो गया? वैसे राखी सावंत के लिए ट्रोल होना नई बात नहीं है. वे जो भी करती हैं ट्रोल होती ही हैं. राखी सावंत को अब आप चाहे ट्रोल करें या फिर उन्हें सपोर्ट करें, पर ड्रामा क्वीन के 'ड्रामे' को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.