'जाहिल लोग कहते हैं मार देंगे', सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वालों पर भड़के सलीम खान
AajTak
आजतक से बात करते हुए सलीम खान ने कहा, 'इसमें बात करने वाला क्या है ये जाहिल लोग जो कहते हैं मार देंगे तब पता लगेगा न. हमें एक्स्ट्रा पुलिस प्रोटेक्शन दे दिया गया है.'
सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल की सुबह फायरिंग हुई थी. इसके चलते उनका परिवार एकदम हिल गया था. अब इस बारे में सुपरस्टार के पिता सलीम खान ने बात की है. इंडिया टुडे/ आजतक से बात करते हुए सलीम खान ने उनके बेटे सलमान को धमकी देने वालों को 'जाहिल' बताया. उन्होंने ये भी बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने खान फैमिली को एक्स्ट्रा पुलिस प्रोटेक्शन दिया है.
सलीम खान ने कही ये बात
इंडिया टुडे/आजतक से बात करते हुए सलीम खान ने कहा, 'इसमें बात करने वाला क्या है ये जाहिल लोग जो कहते हैं मार देंगे तब पता लगेगा. हमें एक्स्ट्रा पुलिस प्रोटेक्शन दे दिया गया है. उन्होंने (मुंबई पुलिस) हमें और हमारे दोस्तों को प्रोटेक्शन आश्वासन दिया है. अगर उन्होंने आज दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है इसका मतलब है कि वो कुछ बड़ा कर रहे हैं.'
सलीम खान ने ये भी बताया कि सलमान खान को उनके यूजुअल शेड्यूल पर बने रहने की हिदायत दी गई है. उन्होंने ये भी कहा कि क्योंकि ये मामला अभी पुलिस के हाथ में है तो उन्हें पब्लिक में इसपर बात करने से मना किया गया है.
मुख्यमंत्री ने दिया था आश्वासन
16 अप्रैल को सलमान खान और उनके परिवार से मुलाकात करने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे थे. दोनों की तस्वीरें सामने आई थीं. सलमान और एकनाथ शिंदे के साथ एक्टर के पिता सलीम खान को भी देखा गया था. मुख्यमंत्री शिंदे ने सलमान खान और उनके परिवार से कुछ देर बात की. इस दौरान उन्होंने एक्टर को आश्वासन दिया था कि उन्हें और उनके परिवार की सिक्योरिटी बढ़ा दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में वो किसी भी तरह की अंडरवर्ल्ड की एक्टिविटी को नहीं सहेंगे. भले ही वो कोई बिश्नोई गैंग ही क्यों न हो.
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.