जब Ramayan फेम दीपिका ने चूल्हे पर बनाया खाना, फैंस ने पूछा- क्या बना रहीं माते?
AajTak
वीडियो देख कर ये साफ नहीं है कि दीपिका किस जगह से चूल्हे पर कुकिंग कर रही हैं. या फिर वो क्या बना रही हैं. इसलिये फैंस ने उनसे खुद ही पूछ डाला कि क्या बना रहीं माते?
रामानंद सागर की 'रामायण' (Ramayan) 90s का वो शो है, जिसका जिक्र होते ही ना जाने कितनी यादें ताजा हो जाती हैं. शो में राम-सीता का रोल अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने अदा किया था. 'रामायण' में दोनों ही स्टार्स ने राम और सीता के किरदार को ऐसे जिया कि लोग इन्हें आज तक नहीं भूला पाये हैं. लंबे समय बाद एक बार फिर 'रामायण' की सीता सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं.
वायरल हुआ सीता का वीडियो दीपिका चिखलिया ने सीता के रोल में अपनी मासूमियत और अदाकारी से हर किसी पर गहरी छाप छोड़ी. इसलिये सालों बाद भी वो हर किसी की फेवरेट बनी हुई हैं. वहीं एक बार फिर इंटरनेट पर उनका वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दीपिका चूल्हे पर खाना बनाती दिखाई दे रही हैं. टीवी की सीता को चूल्हे पर खाना बनाता देख हर किसी को पुराने दिन याद आ गये हैं.
गब्बर-पान सिंह तोमर, ये हैं बॉलीवुड के 10 मशहूर डकैत, आने वाला है 'Shamshera'
हांलाकि, वीडियो देख कर ये साफ नहीं है कि दीपिका किस जगह से चूल्हे पर कुकिंग कर रही हैं. या फिर वो क्या बना रही हैं. इसलिये फैंस ने उनसे खुद ही पूछ डाला कि क्या बना रहीं माते? खैर, एक्ट्रेस फैंस के सवालों का जवाब देंगी या नहीं, वो पता नहीं. पर हां इतना पता है कि उनका वीडियो देख कर लोगों को रामायण का वनवास वाला सीन जरूर याद आ गया है.
Shehnaaz Gill के लिए किसी एग्जाम पास करने से कम नहीं था डेब्यू रैंप वॉक, शेयर किया वीडियो
ऐसा पहली बार नहीं है जब दीपिका को चूल्हे पर खाना बनाते देखा गया है. इससे पहले भी उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. इत्तेफाक देखिये कि लोग आज भी दीपिका को इतना प्यार करते हैं कि हर बार उनका वीडियो वायरल हो जाता है. वहीं अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें, तो दीपिका चिखलिया 2019 में आयुष्मान खुराना स्टारर 'बाला' में दिखाई दी थीं. इसके बाद वो 13 मई 2022 को रिलीज हुई 'गालिब' में अफजल गुरु की वाइफ के रोल में नजर आईं. वैसे जिन्हें अब तक नहीं पता चला है कि दीपिका चूल्हे पर क्या बना रही हैं. वो एक्ट्रेस के हैशटैग पर ध्यान दें, पता चल जायेगा कि दीपिका आलू-प्याज की सब्जी बना रही हैं.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.