जब Johnny Depp के बॉडीगार्ड से पूछा गया 'क्या आपने एक्टर का प्राइवेट पार्ट देखा है?'
AajTak
कोर्ट ने ट्रायल के दौरान जॉनी के एजेंट, ड्राइवर, बॉडीगार्ड से कुछ ऐसे सवाल किए जिसपर किसी की भी हंसी छूट सकती है. बीते दिनों कोर्ट में एक्टर के बॉडीगार्ड को पूछा गया कि क्या उन्होंने जॉनी को टॉयलेट करते देखा था. इस अजीब सवाल के बाद कोर्ट रूम में सभी हंसने लगे.
Johnny Depp and Amber Heard Controversy: पाइरेट्स ऑफ द करेबियन मूवी के एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) की पर्सनल लाइफ इन दिनों हॉलीवुड का सबसे चर्चित टॉपिक बना हुआ है. जॉनी और उनकी एक्स-वाइफ एम्बर हर्ड (Amber Heard) के खिलाफ कोर्ट में मानहानि केस पर कोर्ट में ट्रायल चल रहा है, जिसमें कई अब तक दोनों पार्टियों के कई राज सार्वजनिक हो चुके हैं. कई मौकों पर गंभीर खुलासों पर बहस हुई तो कई मौके फनी भी रहे. इन्हीं में से एक मौका जॉनी के प्राइवेट पार्ट पर पूछे गए सवाल को लेकर रहा जिसे सुनने के बाद जॉनी डेप समेत कोर्ट में मौजूद अन्य लोग हंस पड़े.
कोर्ट ने ट्रायल के दौरान जॉनी के एजेंट, ड्राइवर, बॉडीगार्ड से कुछ ऐसे सवाल किए जिसपर किसी की भी हंसी छूट सकती है. बीते दिनों कोर्ट में एक्टर के बॉडीगार्ड को पूछा गया कि क्या उन्होंने जॉनी को टॉयलेट करते देखा था. इस अजीब सवाल के बाद कोर्ट रूम में सभी हंसने लगे.
Tahira Kashyap ने आयुष्मान खुराना संग सेक्स लाइफ का किया खुलासा, जानकर उड़ जाएंगे होश
Courtroom Moment: The courtroom laughed at the response of #JohnnyDepp's bodyguard when asked about Depp allegedly urinating in his foyer at his Australia home and his penis. @LawCrimeNetwork pic.twitter.com/QXTIFX4s3f
एक्टर के बॉडीगार्ड ने दिया ये जवाब
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.