जब यूट्यूबर भुवन बाम ने 15000 फुट की ऊंचाई से लगाई थी छलांग, हुए बेहोश, सुनाया डरावना वाकया
AajTak
द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में कॉमेडियन हर्ष गुजराल, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर डॉली सिंह, यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम और बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन नजर आए. एपिसोड में भुवन ने चौंकाने वाली बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि एक समय पर उन्होंने 15000 फुट ऊपर उड़ रहे प्लेन से छलांग लगाने का कॉन्टैक्ट साइन किया था.
कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'ज्विगाटो' के चलते सुर्खियों में चल रहे हैं. इस बीच उनके शो 'द कपिल शर्मा शो' के भी कई नए एपिसोड टेलिकास्ट हो रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में कॉमेडियन हर्ष गुजराल, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर डॉली सिंह, यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम और बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन नजर आए. एपिसोड में भुवन ने चौंकाने वाली बात का खुलासा किया.
प्लेन से कूदे थे भुवन
भुवन बाम ने कपिल शर्मा के शो पर अपने साथ हुए खतरनाक वाकये के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि एक समय पर उन्होंने 15000 फुट ऊपर उड़ रहे प्लेन से छलांग लगाने का कॉन्टैक्ट साइन किया था. प्लेन से भुवन को स्काई डाइविंग करनी थी. उनसे इसे दो बार करवाया गया और एक्टर डाइव के बीच में ही बेहोश हो गए थे. ये स्टंट उन्होंने अपनी एक वीडियो के लिए किया था. भुवन की इस कहानी को सुनकर सभी काफी चौंक गए थे.
डॉली को मिली शादी करने की हिदायत
कपिल ने सभी मेहमानों से पूछा कि वो इंडस्ट्री में सफल कैसे हुए और उनकी जर्नी कैसी रही. इसपर डॉली सिंह ने बताया कि उनके सफर की शुरुआत फैशन डिजाइन में डिग्री लेने से हुई थी. उन्होंने कहा, 'जब मैंने अपने मां-बाप को बताया कि मुझे आर्ट्स फील्ड में जाकर फैशन डिजाइनिंग करनी है तो उन्होंने मुझे कहा शादी कर लो. लेकिन मुझे फैशन का बहुत क्रेज था. कॉलेज जाने के बाद मुझे समझ आया कि मैं कंटेन्ट भी बना सकती हूं.'
कपिल शर्मा को गाने का शौक है इस बारे में सभी जानते हैं. अपने कॉमेडी शो पर कई बार कपिल को गाते हुए देखा गया है. ऐसे में एमसी स्टैन से कपिल ने शो पर खास रीक्वेस्ट की. उन्होंने कहा कि वो स्टैन के साथ एक गाना गाना चाहते हैं. स्टैन ने उनकी बात मान ली और फिर दोनों स्टार्स ने ऑडियंस के सामने दमदार परफॉरमेंस दी.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.