जब बिग बॉस ने 'महाभारत फेम दुर्योधन' को घर से निकाला, क्या थी वजह?
AajTak
बिग बॉस हाउस में महीनों तक अपने गुस्से को कंट्रोल रखना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. यहां हर दिन नये झगड़े होते हैं. बिग बॉस 8 में महाभारत फेम दुर्योधन को भी गुस्सा आया था और उन्होंने आर्य बब्बर के साथ हाथपाई कर डाली थी. इसके बाद उन्हें शो से आउट कर दिया था.
'बिग बॉस' ये एक शब्द खुद में हजार कहानियां छिपाये हुए है. बिग बॉस टेलीविजन का वो शो है, जहां हर चीज मुमकिन है. शो में आये कंटेस्टेंट्स को कभी प्यार होता, तो कभी घर में महाभारत शुरू हो जाती है. बिग बॉस हाउस मतलब फुल ऑन ड्रामा. शायद इसी वजह से लोग शो देखने के लिये बेताब रहते हैं. अब जब बात बिग बॉस हाउस में हुए लड़ाई-झगड़ों की हुई है, तो वो किस्सा भी याद कर लेते हैं जब शो से महाभारत फेम पुनीत इस्सर (Puneet Issar) को शो से बाहर कर दिया गया था.
बिग बॉस में हिंसक हुए थे पुनीत पुनीत इस्सर अपनी दंबग पर्सनैल्टी के लिये जाने जाते हैं. बॉलीवुड फिल्मों में अकसर उन्हें विलेन का रोल निभाते हुए देखा गया है. पर असली लोकप्रियता उन्हें महाभारत शो ने दी. महाभारत में पुनीत ने दुर्योधन का किरदार अदा किया था. ये रोल पुनीत की पर्सनैल्टी पर एकदम फिट बैठा और वो पॉपुलर हो गये. महाभारत और फिल्मों में काम करने के बाद पुनीत इस्सर ने बिग बॉस 8 में हिस्सा लिया था.
बिग बॉस हाउस में पुनीत एकदम सही ट्रैक पर चल रहे थे. पर एक लग्जरी टास्क के दौरान उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इस टास्क में पुनीत को इतना गुस्सा आया कि वो आर्य बब्बर के साथ हिंसक हो गये. हांलाकि, बिग बॉस कॉन्ट्रैक्ट में ये पहले ही लिखा होता कि घर के अंदर बल का प्रयोग करने मना है. पर टास्क के दौरान कई कंटेस्टेंट्स इस नियम को भूल जाते हैं. कंटेस्टेंट्स कितनी ही दफा जोश में होश खो बैठते हैं और हाथापाई पर उतारू हो जाते हैं. पुनीत इस्सर के साथ भी ऐसा ही हुआ. टास्क में पुनीत ने अपना आपा खो दिया और आर्या बब्बर को उठा कर पटक दिया.
शो से किये गये थे बाहर चूंकि बिग बॉस हाउस में हिंसक होना अपराध है और उसके लिये सजा भी दी जाती है. इसलिये पुनीत इस्सर को भी सजा मिली. बल का प्रयोग करने के जुर्म में पुनीत को एलिमिनेट कर दिया था. पुनीत के जाने से उनके खास दोस्त और बिग बॉस विनर गौतमी गुलाटी को बड़ा झटका लगा था. हांलाकि, कुछ दिन बाद फिर से पुनीत शो पर वापस आ गये थे. पर दोबारा वापस आने के बाद भी वो शो की ट्रॉफी नहीं जीत पाये थे.
पुनीत के अलावा इस लिस्ट में अफसाना खान, अली कुली मिर्जा, कुशाल टंडन समेत केआरके और पूजा मिश्रा जैसे कई नाम शामिल हैं. जिन्हें उनकी बदसलूकी के कारण शो से आउट होना पड़ा था.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.