जब फिल्म का प्रमोशन करते हुए वैनिटी में रोने लगी थीं कृति सेनन, बोलीं- बस अब नहीं बची ताकत
AajTak
कृति सेनन ने हाल ही में फिल्म प्रमोशन को लेकर आपबीती सुनाई. उन्होंने बताया कि वो अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान लगातार एक शहर से दूसरे शहर जा रही थीं जिसकी वजह से वो काफी थक गई थीं. वो इतनी थक गई थीं कि एक दिन उन्होंने फिल्म प्रमोट करने से इनकार कर दिया.
बॉलीवुड में फिल्मों की रिलीज जब नजदीक आती है तब एक्टर्स के ऊपर उसे प्रमोट करने का दबाव बढ़ जाता है. एक्टर्स अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए दिन-रात लगे रहते हैं. ये काम आसान नहीं होता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी अपनी फिल्मों को प्रमोट करते समय होने वाली परेशानियों के बारे में बताया.
हाल ही में कृति एक पॉडकास्ट में पहुंची जहां उन्होंने अपनी चमकती-जगमगाती हुई सुपरस्टार वाली लाइफ के बारे में कई ऐसे राज खोले जो चौंका देने वाले हैं.
कृति ने सुनाई फिल्म प्रमोशन के दौरान की कहानी
कृति ने अपनी फिल्म 'भेड़िया' के प्रमोशन के दौरान हुई खराब हालत का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वो अपनी फिल्म को प्रमोट कर रही थीं जिसके लिए वो एक के बाद एक शहर, रियलिटी शो और कॉलेज में जा रही थीं. उन्होंने इसके लिए एक चार्टर प्लेन भी बुक किया जिसमें वो एक शहर से दूसरे शहर लगातार जा-जाकर फिल्म को प्रमोट कर रहे थे. वो रात को सोते थे और फिर अगले दिन दोबारा एक और नए शहर में जाते थे.
उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने इस दौरान कई सारे इंटरव्यू दिए जिसमें उनसे हर बार वही सवाल पूछे गए जिसके जवाब वो पहले दे चुकी थीं. उन्होंने कहा 'काश मैं एक टेप रिकॉर्डर अपने साथ लेकर घूमती और कह सकती कि पहले सवाल के लिए एक दबाएं, दूसरे के लिए दो दबाएं,'
इस थकान भरे हाल में आखिर के दिनों में एक रियलिटी शो में मुझे जाना था. अपनी वैनिटी वैन में बैठी तैयार हो रही थीं. उस वक्त मुझे थकान का ऐसा एहसास हुआ कि मैं रोने लगीं और कहने लगी कि मैं बहुत थक गई हूं और मैं ये नहीं करना चाहती, मेरे अंदर इतनी ताकत नहीं बची है.
'बॉलीवुड के बाप नहीं हो', नागा वामसी पर बिफरे डायरेक्टर संजय गुप्ता, बोनी कपूर संग किया था मिसबिहेव
बोनी कपूर और नागा वामसी की हीटेड कॉन्वर्जेशन ने नई बहस छेड़ दी है. डायरेक्टर संजय गुप्ता ने भी इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है, उन्होंने नागा के हर सवाल का जवाब देते हुए उनका बोनी कपूर से बेतुके लहजे में बात करने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. संजय ने पोस्ट शेयर कर उन्हें घटिया कहा है.
साल 2025 अब बस कुछ ही पल दूर है. बीता साल, फिल्म प्रेमियों के लिए काफी खास रहा. कई सारी फिल्में ऐसी रिलीज हुई जिन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला. अब साल 2025 में भी कई सारी फिल्में हैं जो रिलीज होने के लिए तैयार है. आज हम आपको बताते हैं कि वो कौन सी फिल्में हैं जिन्हें देखने के लिए लोगों की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ी हुई है.