जब धर्मेंद्र को लगा शायद काम नहीं मिलेगा, बेटे बॉबी देओल को बताया दर्द
AajTak
बॉबी देओल ने आगे कहा कि जब पापा ने मुझे यह कहा तो मुझे बहुत अच्छी फीलिंग आई. इस फीलिंग से मुझे प्रेरणा मिली. मैं अपनी अंतिम सांस तक काम करते रहना चाहता हूं, क्योंकि यही हम हैं. हम एक्टर्स हैं.
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) अपने पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) संग काफी अच्छी बॉन्डिंग रखते हैं. हाल ही में बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में उस लम्हे को बयां किया, जिसमें धर्मेंद्र ने उनसे कहा था कि आज वह 86 साल के हो गए हैं और फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव होने के साथ काम भी कर रहे हैं. बॉबी देओल से जब धर्मेंद्र ने यह बात कही थी तो एक्टर को उनके जज्बे पर गर्व महसूस हुआ था.
बॉबी ने कही यह बात फिल्म कंपैनियन संग बातचीत में बॉबी देओल ने कहा कि पापा करण जौहर की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनका सपोर्टिंग रोल होने वाला है. जब यह फिल्म उन्हें ऑफर हुई तो पापा ने मुझे कहा कि बेटा, मैं सोचता था कि 70 की उम्र तक मैं काम करूंगा. शायद उसके बाद काम न मिले. या काम नहीं कर पाऊंगा. आज मैं 86 का हो गया हूं और फिर भी काम कर रहा हूं.
'Bobby Deol की तरह लगती हो', Esha Deol को नए हेयरडो में देख सौतेले भाई से किया कंपेयर, बोलीं- मैं आप लोगों का...
बॉबी देओल ने आगे कहा कि जब पापा ने मुझे यह कहा तो मुझे बहुत अच्छी फीलिंग आई. इस फीलिंग से मुझे प्रेरणा मिली. मैं अपनी अंतिम सांस तक काम करते रहना चाहता हूं, क्योंकि यही हम हैं. हम एक्टर्स हैं. हमें काम करते रहना पसंद होता है. मेरी परिवार में पापा बहुत बड़ी इंस्पीरेशन हैं. मैं उन्हें देखा ही नहीं, जब मैं अपनी लाइफ से हार बैठा था. आज मैं अपने चारो ओर देखता हूं, मेरा भाई, पापा, कजिन्स, मेरी बहनें, सब काम कर रहे हैं.
पापा घर पर क्यों रहते हैं? जब बेरोजगार बॉबी देओल से बच्चों ने किया सवाल
बॉबी देओल ने पिछले कुछ सालों में अपने करियर में नई सीढ़ियां चढ़ी हैं. 'रेस 3' और 'हाउसफुल 4' में सपोर्टिंग रोल कर दर्शकों के दिल में खुद के लिए एक बार फिर जगह बनाई है. इसके बाद बॉबी देओल को वेब सीरीज 'क्लास 83' में देखा गया. फिर वह 'आश्रम' में नजर आए और अपने करियर की नई हाइट्स हासिल कीं. 3 जून को 'आश्रम' का तीसरा सीजन रिलीज हो रहा है, जिसके लिए एक्टर बेहद एक्साइटेड हैं.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.