जब द कपिल शर्मा शो पर दर्शक के रूप में गए थे India's Laughter Champion विनर रजत सूद
AajTak
इंडियाज लाफ्टर चैंपियन के विजेता रजत सूद ने बताया कि वह कपिल के शो में बतौर ऑडियंस शिरकत कर चुके हैं. उन्होंने पिंकविला से बातचीत में कहा, 'वह स्टेज हर भारतीय कॉमेडियन के लिए बेंचमार्क है और सभी अपने को उस स्टेज पर देखना चाहते हैं. मेरे पास इससे जुड़ी कहानी भी है. मैं जनवरी में द कपिल शर्मा शो पर बतौर ऑडियंस गया था.'
शनिवार शाम टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो इंडियाज लाफ्टर चैंपियन (India's Laughter Champion) का अंत हो गया. इस शो के विनर रजत सूद बने. अपनी कॉमिक टाइमिंग के साथ-साथ कविताओं से रजत ने जनता और जजों का दिल जीता था. अब अपने नए इंटरव्यू में रजत सूद ने बताया है कि वह कपिल शर्मा के फैन हैं और उनके साथ 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में काम करना चाहते हैं.
कपिल के शो में की थी शिरकत
रजत सूद ने बताया कि वह कपिल के शो में बतौर ऑडियंस शिरकत कर चुके हैं. उन्होंने पिंकविला से बातचीत में कहा, 'वह स्टेज हर भारतीय कॉमेडियन के लिए बेंचमार्क है और सभी अपने को उस स्टेज पर देखना चाहते हैं. मेरे पास इससे जुड़ी कहानी भी है. मैं जनवरी में द कपिल शर्मा शो पर बतौर ऑडियंस गया था. मैंने उसे बहुत एन्जॉय किया था. एक आर्टिस्ट होने के तौर पर मैं स्टेज को देखकर लालची हो जाता हूं. शादियों में भी मैं स्टेज देखता हूं और मेरा मन करता है उसपर चढ़ जाऊं और दूल्हे-दुल्हन पर जोक मारुं.'
उन्होंने आगे बताया, 'मीका सिंह और सनी लियोनी गेस्ट के रूप में आए थे और मुझे सवाल पूछने के लिए चुना गया था. मुझे कैमरा के ठीक सामने बैठाया गया था. मैं अपनी बारी का इंतजार कर रहा था, लेकिन क्रू को देर हो रही थी तो उन्होंने सवाल वाला सेशन किया ही नहीं. मेरे अंदर यह फीलिंग आ गई थी कि मुझे एक दिन इस स्टेज पर आना है. फिर इंडियाज लाफ्टर चैंपियन आया, जो कि TKSS के सेट्स पर ही हुआ. तो मेरे लिए दुनिया गोल है वाली बात हुई.'
रजत सूद ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, 'अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं बेहद मेहनत के साथ और अपनी पूरी शक्ति लगाकर काम करूंगा.'
आ रहा है कपिल शर्मा शो का नया सीजन
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.