जब अनुराग कश्यप की बेटी आलिया हुई 'किडनैप', बोलीं 'हमें लगा हम मरने वाले हैं'
AajTak
आलिया के पॉडकास्ट में डायरेक्टर इम्तियाज अली की बेटी इदा अली ने भी जॉइन किया. अपनी बॉन्डिंग पर बात करते हुए इन दोनों ने बताया कि बचपन में इन्हें किडनैप कर लिया गया था. इदा ने बताया कि उनके लिए ये एक्सपीरियंस बहुत ट्रॉमेटिक था.
बॉलीवुड के नामी फिल्ममेकर, अनुराग कश्यप की बेटी आलिया अपने बेधड़क मिजाज के लिए जानी जाती हैं. अपने पॉडकास्ट में आलिया तमाम मुद्दों पर खुलकर बात करती हैं. मगर अब आलिया नापने पॉडकास्ट पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया.
आलिया के पॉडकास्ट में डायरेक्टर इम्तियाज अली की बेटी इदा अली ने भी जॉइन किया. अपनी बॉन्डिंग पर बात करते हुए इन दोनों ने बताया कि बचपन में इन्हें किडनैप कर लिया गया था. इदा ने बताया कि उनके लिए ये एक्सपीरियंस बहुत ट्रॉमेटिक था.
किडनैप कर ली गई थीं आलिया और इदा आलिया ने याद करते हुए बताया कि ये घटना तब की है जब वो दोनों एक ही बिल्डिंग में रहा करती थीं. उन्होंने बताया, 'ये बहुत क्रेजी था... जिन अनुभवों से हमारी ट्रॉमा-बॉन्डिंग हुई उसमें से एक किडनैप होना भी था. टेक्निकली किडनैप नहीं, क्योंकि हम घर पर थे, लेकिन हम एक लूट का हिस्सा थे... ये यकीनन बहुत ट्रॉमेटिक था.' इसमें जोड़ते हुए इदा ने कहा, 'पता नहीं हमारे साथ क्या-क्या हो सकता था... हमें बंधक बना लिया गया था.'
हमें लगा हम मर जाएंगे आलिया और इदा ने बताया कि उनके पेरेंट्स एक साथ बाहर गए थे और वो दोनों आलिया के घर पर थे. आलिया की नानी उनका ध्यान रख रही थीं और वहां एक 'दीदी' भी थीं, जो उस समय उनके घर पर काम करती थीं. आलिया ने बताया, 'मेरे पेरेंट्स के जाने के बाद, दीदी ने नानी को एक कमरे में बंद कर दिया... उन्होंने इदा और मेरे मुंह पर टेप लगा दी और हमारे हाथ कुर्सी से बांध दिए. हम रो रहे थे और चिल्ला रहे थे क्योंकि हमें लगा हम मरने वाले हैं. तो बेसिकली, वो घर से हमारा सामान चुरा रही थीं. वो जूलरी और पैसे और जो कुछ भी घर में था, चुरा रही थीं.'
फिर वो दोनों बचे कैसे, ये बताते हुए आलिया बोलीं, 'शुक्र है कि मेरी मां (आरती बजाज) कुछ घर पर भूल गई थीं और 15-20 मिनट बाद वो लेने वापस लौटीं, और घर पर जो कुछ चल रहा था, उन्होंने देखा. उन्होंने इदा के पेरेंट्स को, मेरे डैड को और सबको वापिस बुलाया, और सब घबरा गए थे. वो ऑब्वियसली ट्रॉमेटिक था, लेकिन ये और भी ज्यादा ट्रॉमेटिक होता अगर हमें इससे अकेले गुजरना पड़ता... अब हम इसके बारे में बात करके हंसते हैं.'
आलिया, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और उनकी पहली पत्नी, फिल्म एडिटर आरती बजाज की बेटी हैं. वो यूट्यूबर हैं और अक्सर मेंटल हेल्थ और फैशन जैसे टॉपिक्स पर अपने व्यूज इंस्टाग्राम और वीडियोज में शेयर करती रहती हैं. उन्होंने 2023 में अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ एंगेजमेंट की थी.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.