
ग्रेटर नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी: लंबे समय से पहेली बने 'पेचकस गैंग' को दबोचा, 4 बदमाशों को लगी गोली
Zee News
पुलिस के पास जब ये शिकायतें पहुंचना शुरू हुईं, तो पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. साथ ही लोगों को भी जागरूक करना शुरू किया. पुलिस ने कई पोस्टर जगह-जगह लगा दिए हैं. इन पोस्टर्स में लिखा है कि सभी लोग बस में सफर करें या कैब बुक कर ट्रैवल करें. किसी अनजान से लिफ्ट न मांगें.
गौतमबुद्ध नगर: कई दिन से ग्रेटर नोएडा इलाके में एक गैंग 'पेचकस' नाम से सक्रिय है. इस गिरोह का कहर इतना बढ़ गया है कि पुलिस इसके मेंबर्स को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही थी. आज ग्रेटर नोएडा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने और एटीएम (ATM) से रुपये निकलवा कर पेचकस मारने वाले बदमाशों को पकड़ने में पुलिस कामयाब हुई है. एनकाउंटर में पुलिस के हत्थे 4 शातिर बदमाश चढ़े हैं. मुठभेड़ के दौरान चारों कोतवाली beta-2 पुलिस की गोलियों से घायल हुए हैं. इस दौरान गिरोह के सदस्यों ने भी पुलिस पर फायरिंग की थी.