गोल्फ के मैदान से Priyanka Chopra ने शेयर कीं फोटोज, निक जोनस बोले- इतनी हॉट क्यों हो?
AajTak
प्रियंका चोपड़ा ने जो गोल्फ के मैदान से फोटोज शेयर की हैं, उसमें वह ब्लैक सनग्लासेस लगाए और बालों को बांधे नजर आ रही हैं. निक जोनस ने प्रियंका की इन फोटोज पर कॉमेंट कर लिखा, "तुम इतनी हॉट क्यों हो?"
ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर फैन्स के दिलों का तापमान बढ़ाती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर आजकल काफी एक्टिव हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने गोल्फ खेलते हुए खुद की कुछ फोटोज शेयर कीं. इन फोटोज में प्रियंका चोपड़ा को व्हाइट और ग्रे क्रॉप टॉप और फिटेड स्कर्ट में देखा जा सकता है. एक्ट्रेस के साथ उनके पति निक जोनस भी गोल्फ खेलने दोस्तों संग आए थे. सोशल मीडिया पर इस दोनों की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं.
प्रियंका ने खेला गोल्फ प्रियंका चोपड़ा ने जो गोल्फ के मैदान से फोटोज शेयर की हैं, उसमें वह ब्लैक सनग्लासेस लगाए और बालों को बांधे नजर आ रही हैं. निक जोनस ने प्रियंका की इन फोटोज पर कॉमेंट कर लिखा, "तुम इतनी हॉट क्यों हो?" प्रियंका ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "आज का दिन अच्छा था (लाल रंग की हर्ट इमोजी और झंडे वाली इमोजी) बनी थी."
कुछ महीने पहले ही सरोगेरी के जरिए प्रियंका और निक जोनस नन्ही राजकुमारी के पेरेंट्स बने हैं. प्रियंका ने अभी तक अपनी बेटी की झलक दुनिया को नहीं दिखाई है. प्रियंका और निक की बेटी के नाम से सस्पेंस उठ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका ने काफी सोच विचार के बाद अपनी बेटी का नाम तय कर लिया है. TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका और निक की बेटी का नाम Malti Marie Chopra Jonas है. प्रियंका की बेटी के नाम का कनेक्शन चोपड़ा और जोनस परिवार से है. मालती प्रियंका की मां मधुमालती चोपड़ा से लिया गया है. वहीं मैरी निक की मां डेनिस मैरी मिलर जोनस से लिया गया है.
Priyanka Chopra का बिंदास वीकेंड, लॉस एंजिल्स की सड़कों पर बेपरवाह होकर की सैर
TMZ ने प्रियंका की बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट मिलने का दावा किया है. इस सर्टिफिकेट के मुताबिक, प्रियंका की बेटी मालती का जन्म 15 जनवरी को कैलिफोर्निया के San Diego में रात 8 बजे के बाद हुआ था. अभी तक कपल की तरफ से बेटी के नाम को लेकर पुष्टि नहीं की गई है. वैसे पिछली एक रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रियंका अपनी बेटी का नाम निक और अपने कल्चर को ध्यान में रखते हुए रखेंगी.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.