'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्टर जीशान कादरी ने धोखाधड़ी मामले पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे डराया गया
AajTak
जीशान कहते हैं कि इस पूरे मामले में मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी समझ ली गई थी. मैं पहले कंपलेन के दौरान भी चुप था. अब भी शायद कुछ नहीं बोलता. अब पानी सिर से ऊपर जा चुका था. मैं लीगल तरीके से बात कर अपना पक्ष रखना चाहता था. मेरी इमेज को डिफेम किया गया है.
फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के एक्टर और स्क्रीनराइटर जीशान कादरी ने धोखाधड़ी मामले में अपनी सफाई दी है. हाल ही में मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में जीशान के खिलाफ धारा 420-406 के तहत धोखाधड़ी व कार चोरी के मामले में केस दर्ज हुआ है. जीशान पर आरोप लगा कि उन्होंने शालिनी चौधरी के साथ 26 लाख रुपये का फ्राड किया है. जीशान पर शालिनी चौधरी ने कार चोरी और पैसों की हेराफेरी करने का इल्जाम लगाया था. अब पूरे मामले में एक्टर ने अपना पक्ष रखा है और बताया कि असली बात क्या है.
जीशान ने दी सफाई जीशान कहते हैं कि इस पूरे मामले में मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी समझ ली गई थी. मैं पहले कंपलेन के दौरान भी चुप था और अब भी शायद कुछ नहीं बोलता, लेकिन अब पानी सिर से ऊपर जा चुका था. दूसरी बात मैं लीगल तरीके से बात कर अपना पक्ष रखना चाहता था. मेरी इमेज को जानबूझकर डिफेम करने की कोशिश की गई है. इन लोगों ने जिस तरह से मुझे डराया-धमकाया था, उन्हें डर था कि कहीं मैं जाकर पुलिस कंपलेन ना कर दूं. उनपर एफआईआई की जाती. इससे पहले उन्होंने एफआईआर फाइल कर दिया. साथ ही मीडिया के सामने बातें न ला दूं इसलिए उन्होंने खुद से आगे बढ़कर अपने लिए गड्ढा खोद लिया है.
मैं बता दूं, मुझे ना केवल जान से मारने की धमकी दी गई है, बल्कि एक बार शालिनी चौधरी पांच लोगों के साथ मिलकर मुंबई के ओशिवारा स्थित कैफे के सामने अगवा करने की भी कोशिश की गई है. वो मुझसे चिल्लाकर कहते कि अगर यहां तुझे थप्पड़ जड़ दिया, तो तेरी क्या इज्जत रह जाएगी. मजेदार बात यह है कि वो मुझे मेरे ही घर लेकर आ गए. मेरे घर में लिया गया वो वीडियो जो दिखा रही हैं, उसे मुझसे जबरन बुलवाया गया है. जिसमें कहा गया कि तुम चुपचाप हलाहल के पैसे और गाड़ी के पैसे जोड़कर हमें वापस कर दो. मेरे घर पर आकर हो-हल्ला, गाली गलौच की गई है.
CCTV में कैद है असलियत जीशान कहते हैं कि अब उनको शायद पता नहीं है, जहां जबरन वीडियो बना है वो मेरे घर पर सीसीटीवी कैमरा वो भी एचडी फुटेज और साउंड क्वालिटी वाले में कैद हो गई है. मैंने वो रेकॉर्डिंग ओशिवारा स्थित पुलिस स्टेशन के पास सबमिट कर दी है. पिछली बार जब कंपलेन की कई थी, तो उसमें हाई-कोर्ट ने मुझे बा-ईज्जत बेल दी थी. उसमें जो लिखा है, मैं वो भी मीडिया के सामने लाने वाला हूं. मेरे वॉट्सऐप चैट पर उनके धमकी भरे ऑडियो मेसेज हैं. मैं सबको एक्सपोज करने वाला हूं और इसमें उन लोगों को भी सामने लाने वाला हूं, जो अपनी राजनीतिक मतलब के लिए भी मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं.
इस पूरे मामले में उनका कुछ नहीं गया लेकिन मेरी इमेज पर धब्बा लगा दिया है. बेकसूर होते हुए भी मुझे इसे साबित करने में वक्त लग जाएगा. आए दिन पूरे देश में कितनी चोरी होती है, चूंकि जीशान का नाम इससे जुड़ा है, तो जाहिर सी बात है उन्हें मेरे नाम का लाइमलाइट तो मिलेगा ही.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.