'गुल्लक 4' ट्रेलर: अमन की फूटती जवानी, अन्नू पर काम की जिम्मेदारी... नए किस्सों संग इस दिन आएगा मिश्रा परिवार
AajTak
तीसरे सीजन की कहानी, इस परिवार के हेड संतोष मिश्रा (जमील) को हार्ट अटैक की समस्या पर खत्म हुई थी. 'गुल्लक 4' के ट्रेलर में मेन मुद्दा ये है कि अब मिश्रा जी के छोटे बेटे अमन (हर्ष) टीनेज से जवानी में कदम रख रहे हैं. नए किस्सों में मिश्रा परिवार का नया दंगल...
जनता को नॉस्टैल्जिया भरे पारिवारिक एंटरटेनमेंट का भरपूर एंटरटेनमेंट देने वाला मिश्रा परिवार, एक बार फिर लौट रहा है. वैस तो ये मुश्किल है कि आपको ये नाम याद न हो, लेकिन फिर भी बाय चांस भूल गए हों तो बता दें, यहां बात हो रही है सोनी लिव के बेहद पॉपुलर फैमिली एंटरटेनर शो 'गुल्लक' की.
'गुल्लक' के चौथे सीजन का ट्रेलर आ गया है. इस ट्रेलर में आपको मिश्रा परिवार के अपने चारों फेवरेट किरदार, फिर से नए किस्सों के साथ नजर आ रहे हैं. जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर स्टारर 'गुल्लक 4' के ट्रेलर के साथ मेकर्स ने शो की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है.
इस बार मिश्रा परिवार में छिड़ी कौन सी जंग? तीसरे सीजन की कहानी, इस परिवार के हेड संतोष मिश्रा (जमील) को हार्ट अटैक की समस्या पर खत्म हुई थी. अपने पापा की हालत से घबराए, बड़े बेटे आनंद मिश्रा उर्फ अन्नू (वैभव) को ये सीरियसली फील होता है कि अब उसे सिर्फ अपने पांव पर खड़े होने की नहीं, बल्कि अपना पैर जमाने की और ढंग से कमाने की जरूरत है.
'गुल्लक 4' के ट्रेलर में मेन मुद्दा ये है कि अब मिश्रा जी के छोटे बेटे अमन (हर्ष) टीनेज से जवानी में कदम रख रहे हैं. कॉलेज जाना शुरू कर रहे अमन के रंग ही बदलने लगे हैं और अब उन्हें अपनी दाढ़ी तेजी से बढ़ने और घर में एकांत न मिलने जैसी जवानी वाली दिक्कतें होने लगी हैं.
ट्रेलर में एक सीन में अन्नू एक लड़की से मिलता दिख रहा है और इस सीन में एक 'मिश्रा वाटरकूलर्स' का जिक्र आता है. शायद कहानी में अन्नू ने वाटरकूलर का बिजनेस शुरू कर लिया है. अब अन्नू घर के कमाऊ पूत हैं तो उन्हें प्रेफरेंस भी ज्यादा मिलेगी. ऐसे में घर के नए जवान अमन के साथ 'कनफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट' भी काफी होने वाला है. यहां देखी 'गुल्लक 4' का ट्रेलर:
कब रिलीज होगा 'गुल्लक 4'? सोनी लिव के इस बेहद पॉपुलर शो का पहला सीजन 2019 में आया था. अगले दोनों सीजन 2021-22 में लगातार आए. मगर चौथे सीजन का इंतजार जनता के लिए थोड़ा लंबा हो गया. 'गुल्लक 4' का ट्रेलर ही पिछले सीजन के एक साल से ज्यादा समय बाद आया है. अच्छी बातये है कि ट्रेलर के साथ ही मेकर्स ने ये भी बता दिया है कि अब जनता को शो के लिए और लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 'गुल्लक 4' 7 जून से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.