'गुल्लक' में काम नहीं करना चाहते थे जमील खान, 15 दिन में किया शूट और मिल गया अवॉर्ड
AajTak
शो में मिश्रा परिवार के हेड, संतोष मिश्रा का किरदार हमेशा जनता का दिल जीत लेता है. इस किरदार में एक्टर जमील खान की परफॉरमेंस इतनी बेहतरीन है कि पहले दो सीजन में उन्हें इसके लिए अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. क्या आपको पता है कि जमील खान पहले ये शो करना ही नहीं चाहते थे?
सोनी लिव का शो 'गुल्लक' ओटीटी पर जनता के फेवरेट फैमिली शोज में से एक है. हाल ही में शो का सीजन 4 रिलीज हुआ और एक बार फिर जनता को इस शो से बहुत प्यार हो गया. शो में मिश्रा परिवार के हेड, संतोष मिश्रा का किरदार हमेशा जनता का दिल जीत लेता है.
इस किरदार में एक्टर जमील खान की परफॉरमेंस इतनी बेहतरीन है कि पहले दो सीजन में उन्हें इसके लिए अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. अब 'गुल्लक 4' में कहानी में जो ट्विस्ट आए हैं, उनमें जमील को अपने किरदार के इमोशंस को और भी खुलकर एक्सप्लोर करने का मौका मिला है. लेकिन क्या आपको पता है कि पापा मिश्रा उर्फ संतोष मिश्रा का किरदार निभाने वाले जमील खान पहले ये शो करना ही नहीं चाहते थे?
टीवी पर बिल्कुल भी काम नहीं करना चाहते थे जमील इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में जमील खान ने बताया कि उनका पहला प्यार हमेशा से थिएटर था. वो एक्टिंग के लेजेंड माने जाने वाले नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप, मोटले से भी जुड़े रहे हैं. लेकिन वो सिर्फ थिएटर करना चाहते थे और टीवी पर काम करने से तो उनका सख्त इनकार था. हालांकि, उन्होंने पहली बार, बीबीसी के नसीरुद्दीन शाह स्टारर शो 'गिरधारी' के लिए कैमरा फेस किया था.
उन्होंने बताया, 'थिएटर में बहुत पैसे नहीं मिलते और जब आपको सर्वाइव करना होता है तो पैसों के लिए दूसरे रास्ते तलाशने पड़ते हैं. मैं लकी था कि लोगों ने मुझे थिएटर से ही फिल्मों के लिए उठा लिया. मैं टेलीविजन में बिल्कुल भी इंटरेस्टेड नहीं था इसलिए मैं उधर गया भी नहीं. मैं खूब थिएटर करता रहा और कुछ वॉइस-ओवर और फिल्मों और कमर्शियल्स के लिए डबिंग भी शुरू हो गई.'
जमील ने बताया कि दूरदर्शन के शो 'परसाई कहते हैं' के लिए जब डायरेक्टर कुंदन शाह ने उन्हें रोल ऑफर किया, तो उन्होंने ऑफर रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन कुंदन शाह ने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई और कहा कि कम से कम सोच तो लें. फिर भी जमील टीवी शो में काम नहीं करना चाहते थे. इसलिए जब कुंदन के असिस्टेंट डायरेक्टर ने उन्हें दोबारा कॉल किया, तो उन्होंने एक बड़ी सी रकम बतौर फीस डिमांड की. लेकिन कुंदन उन्हें ये फीस देने के लिए राजी हो गए तो उन्हें शो में काम करना ही पड़ा, और कोई ऑप्शन ही नहीं था. तो 'परसाई कहते हैं' में जमील ने 12 एपिसोड किए.
मोस्टली टीवी के ऑफर रिजेक्ट करने वाले जमील ने एक बार फाइनेंशियल हालत खराब होने पर पॉपुलर टीवी शो 'CID' का एक एपिसोड भी किया. लेकिन मन से वो कभी भी टीवी नहीं करना चाहते थे.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.