गुडन्यूज! Shah Rukh Khan को मिली राजकुमार हिरानी की 'Dunki', बोले- राजू के लिए गधा, बंदर कुछ भी बन सकता हूं
AajTak
शाहरुख खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ये तो सभी जानते हैं कि किंग खान की अगले साल फिल्म पठान रिलीज होगी. लेकिन क्या आप उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में जानते हैं? नहीं ना. तो बिना देर किए जानें किस बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर संग किंग खान ने अपनी अगली फिल्म साइन की है.
सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस के लिए गुडन्यूज है. पठान के बाद शाहरुख खान के अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट हो गई है. किंग खान बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी के डंकी नाम के एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहें हैं.
पहली बार साथ हिरानी संग काम करेंगे शाहरुख
इंडियन सिनेमा में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब बॉलीवुड के यह दो बड़े दिग्गज साथ काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म का ऐलान शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किया है. किंग खान ने राजकुमार हिरानी को अपना सैंटा क्लॉस बताया है. फिल्म की अनाउंसमेंट का वीडियो काफी मजेदार और क्यूट है. जिसमें वे राजकुमार हिरानी से फिल्म में काम मांगते दिखे. फिर जब डायरेक्टर ने फिल्म ऑफर की तो मूवी का टाइटल सुन शाहरुख खान कंफ्यूज दिखे.
इस फिल्म को जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स मिलकर प्रेजेन्ट करेंगे. वहीं फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं. मूवी में शाहरुख खान और तापसी पन्नू मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म इसी अप्रैल से फ्लोर्स पर जा चुकी है और जहां तक फिल्म के नेक्स्ट शेड्यूल की बात करें तो उसकी शूटिंग पंजाब में बड़े पैमाने पर की जाएगी.
वेडिंग एलबम में Alia Bhatt-Ranbir Kapoor का लिपलॉक देख भड़के लोग, बोले- फेरों से ज्यादा तो Kiss कर ली
किंग खान संग काम करने पर क्या बोले हिरानी?
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.