गर्ल गैंग संग Farah Khan ने की पार्टी, हुमा कुरैशी-अदिति राव हैदरी ने रेस्टोरेंट में तोड़ी प्लेटें, Video
AajTak
फराह खान ने अपनी गर्ल गैंग संग जमकर पार्टी की. फराह की गर्ल गैंग पार्टी का हिस्सा रहीं हुमा कुरैश, अदिति राव हैदरी और पत्रलेखा. फराह ने सभी एक्ट्रेस संग अपनी आउटिंग की फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं.
बॉलीवुड की डीवाज पार्टी करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. पार्टी अगर गर्ल गैंग के साथ हो तो मजा ही अलग लेवल का होता है. बॉलीवुड की मोस्ट फेमस कोरियोग्राफर फराह खान ने भी अपनी गर्ल गैंग संग खूब धमाल मचाया, जिसकी झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस संग शेयर की है.
गर्ल गैंग संग फराह खान की पार्टी
फराह खान की गर्ल गैंग पार्टी का हिस्सा रहीं. हुमा कुरैश, अदिति राव हैदरी और पत्रलेखा. फराह ने सभी एक्ट्रेस संग अपनी आउटिंग की फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं. फोटो में हुमा कुरैशी, फराह खान और अदिति राव हैदरी ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर रही हैं, जबकि पत्रलेखा व्हाइट प्रिंटेड ऑफ शोल्डर टॉप और डेनिम में गॉर्जियस लग रही हैं. सभी एक बड़ी सी स्माइल के साथ एक दूसरे संग पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
Bhagyashree से Neetu Kapoor तक: वो एक्ट्रेसेस जिन्होंने शादी के बाद करियर पर लगाया ब्रेक
हुमा कुरैशी ने रोस्टोरेंट में तोड़ी प्लेटें
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.