'गदर 2' के बावजूद कमाल करने के लिए तैयार 'OMG 2', अक्षय को मिल सकती है एक सॉलिड हिट!
AajTak
अक्षय कुमार को एक हिट फिल्म की बहुत सख्त जरूरत है. पिछले साल लगातार 4 फ्लॉप फिल्में देने वाले अक्षय अब 'OMG 2' लेकर आ रहे हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरदार हुई है. सुबह के शोज से जनता का रिस्पॉन्स भी फिल्म के सपोर्ट में है. अक्षय के लिए 'OMG 2' कामयाबी लेकर आ सकती है.
अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंच चुकी है. रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड के पास अटकी फिल्म को लेकर एक समय ये भी शक था कि ये रिलीज हो पाएगी या नहीं. लेकिन बोर्ड से 'एडल्ट' कैटेगरी में सर्टिफिकेट मिलते ही मेकर्स ने तेजी से फिल्म का प्रमोशन किया और आखिरकार तयशुदा डेट पर ही इसे थिएटर्स तक लेकर आ गए हैं.
थिएटर्स में 'OMG 2' के साथ ही सनी देओल की 'गदर 2' भी रिलीज हो रही है, जिसके लिए शुरू से ही जनता में जोरदार माहौल बना हुआ है. ऐसे माहौल में, सेंसर बोर्ड वाले पचड़े के बाद 'OMG 2' के चलने को लेकर भी बहुत सारे लोगों को शंका उठने लगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने भी शुरुआत में वैसी स्पीड नहीं पकड़ी, जिससे फिल्म का चलना पक्का हो जाए. लेकिन शुक्रवार सुबह थिएटर्स में पहला शो शुरू होने से पहले तक 'OMG 2' को लेकर दर्शकों ने जिस तरह का भरोसा दिखाया है, वो कुछ और कहानी कह रहा है.
गुरुवार को फिल्म की पहली स्क्रीनिंग से लोगों के रिएक्शन सामने आए, जिनमें फिल्म की खूब तारीफ़ हुई. इसका असर फिल्म की एडवांस बुकिंग पर नजर आया और आखिरी दिन फिल्म के अच्छे-खासे टिकट बुक हुए. ट्रेंड बता रहा है कि 'गदर 2' जैसे तूफान के सामने भी अक्षय की फिल्म दमदार कमाई कर सकती है. आइए बताते हैं कैसे...
'OMG 2' की सॉलिड बुकिंग अक्षय की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरुआत में स्लो थी, लेकिन रिलीज से पहले के फाइनल नम्बर्स बहुत सॉलिड हैं. सैकनिल्क का डाटा बताता है कि पहले दिन 'OMG 2' के ओपनिंग डे के लिए करीब 1 लाख टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. सिर्फ नेशनल चेन्स में फिल्म के करीब 73 हजार टिकट एडवांस में बुक हुए हैं.
लॉकडाउन के बाद आई हिट बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' के लिए भी, नेशनल चेन्स में पहले दिन की बुकिंग 73 हजार थी. 'जुगजुग जियो' 'सत्यप्रेम की कथा' 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों के लिए नेशनल चेन्स में पहले दिन 60 हजार से कम टिकट बुक हुए थे.
हाल ही में बॉलीवुड कोमिली बड़ी हिट 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' नेशनल चेन्स में करीब 80 हजार टिकट्स की बुकिंग के साथ रिलीज हुई थी. ये आंकड़ा 'OMG 2' की एडवांस बुकिंग से बहुत बड़ा नहीं है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.