खराब रिव्यू से पड़ता है फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर असर? सनी देओल बोले- मुझे नहीं लगता
AajTak
सनी फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' का प्रमोशन करने में बिजी हैं. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्रिटिक्स के रिव्यू से उन्हें कोई फर्क पड़ता है? साथ ही क्या इन रिव्यू का कोई असर फिल्म और उसके कलेक्शन पर होता है? सनी ने कहा कि क्रिटिक्स को फिल्म के बारे में अच्छा या बुरा कहने का हक है.
सनी देओल जल्द ही फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ दुलकर सलमान और पूजा भट्ट भी हैं. इन दिनों सनी अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी हैं. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्रिटिक्स के रिव्यू से उन्हें कोई फर्क पड़ता है? साथ ही क्या इन रिव्यू का कोई असर फिल्म और उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर होता है?
क्रिटिक्स पर बोले सनी देओल
इसके जवाब में सनी देओल ने कहा कि क्रिटिक्स को एक फिल्म के बारे में कुछ भी अच्छा या बुरा कहने का हक है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वो लोग बस अपना काम कर रहे हैं. जो भी उन्हें करना पड़ता है. जैसे हम एक्टिंग करते हैं. उन्हे हमारे बारे में अच्छा-बुरा कहने का हक है. मैंने पहले भी कहा कि जब हम इस फील्ड में आते हैं तो बहुत इमोशनल हो जाते हैं और चीजों को लेकर जल्दी गुस्सा करते हैं. और धीरे-धीरे आपको समझ आता है कि सारी बातें सीरियस लेने के लिए नहीं होतीं.'
रिव्यू से पड़ता है बॉक्स ऑफिस पर असर?
आगे उनसे पूछा गया कि क्या किसी फिल्म के रिव्यू से उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ता है? तो सनी देओल ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह इतनी बड़ी चीज है, क्योंकि (1) फिल्म देखने जाने वाले इंसान रिव्यू नहीं देखते, वो ट्रेलर देखता है और सिनेमा हॉल में जा जाकर फिल्म को देखना चाहता है. फिर बाहर आकर उसी कहानी में खोया रहता है. इसीलिए एक दर्शक फिल्म को देखता है. इसलिए नहीं कि दूसरा उसके बारे में क्या कह रहा है. यह बात आप ट्रेलर से ही पता लगा सकते हो. यही सिनेमा की खूबसूरती है.'
गदर 2 में आएंगे नजर
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.