कौन हैं साउथ सुपरस्टार NBK की वाइफ वसुंधरा? जिन्हें लोग सच में मानते हैं देवी
AajTak
नंदमुरी बालकृष्ण की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने 1982 में वसुंधरा देवी से शादी रचाई थी. वसुंधरा देवरापल्ली सूर्या राव की बेटी हैं, जो SRMT, आंध्रप्रदेश के मालिक थे. दिलचस्प बात ये है कि एक सुपरस्टार की पत्नी होने के बावजूद वसुंधरा ने गृहस्थ जीवन चुना.
नंदमुरी बालकृष्ण (NBK) तेलुगू फिल्मों के सीनियर सुपरस्टार हैं, जिन्हें बालैय्या के नाम से भी जाना जाता है. गुरुवार को सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो साउथ एक्ट्रेस अंजलि को स्टेज पर धक्का देते दिख रहे थे. सीनियर एक्टर के बर्ताव की वजह उनकी खूब आलोचना हो रही है. आम जनता हो या सेलेब्स हर कोई उनकी निंदा करता दिखा. इस बीच कई लोगों ने उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाह. चलिये जानते हैं कि कौन हैं नंदमुरी की वाइफ वसुंधरा देवी, जिन्हें लोग सच में देवी समझते हैं.
कौन हैं NBK की वाइफ वसुंधरा? नंदमुरी बालकृष्ण की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने 1982 में वसुंधरा देवी से शादी रचाई थी. वसुंधरा देवरापल्ली सूर्या राव की बेटी हैं, जो SRMT, आंध्रप्रदेश के मालिक थे. दिलचस्प बात ये है कि एक सुपरस्टार की पत्नी होने के बावजूद वसुंधरा ने गृहस्थ जीवन चुना. हालांकि, वो अपने पति की लाइफ में अहम भूमिका निभाती हैं.
बालकृष्ण किसी चुनावी रैली में हों या फिर किसी फिल्मी इवेंट, वसंधुरा अपने पति के साथ साए की तरह खड़ी नजर आती हैं. Tupaki.com के मुताबिक, नंदमुरी की वाइफ को भगवान का एक विशेष आशीर्वाद भी मिला हुआ है. कहते हैं कि जो भी उनके हाथों से पैसे लेता है, वो रातोंरात धनी हो जाता है. इसलिये स्पेशल मौकों पर लोग उनके हाथ से पैसे लेने की कोशिश करते हैं, ताकि उनका बैंक अकाउंट पैसों से भरा रहे.
नंदमुरी भी घर किसी शुभ काम, अवसर या प्रोजेक्ट पर पत्नी के हाथों से ही पैसा दिलवाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि वसुंधरा जिस चीज को छू लेती हैं. वो सोना बन जाती है. अब ये बात कितनी सच है. ये तो सिर्फ वसुंधरा को जानने वाले ही बता सकते हैं. वसुंधर और नंदमुरी साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हैं, जिन्हें चार दशक से भी अधिक समय से दर्शकों का प्यार मिल रहा है. कपल के तीन बच्चे हैं, जिनके साथ वो खुशी-खुशी अपनी लाइफ बिता रहे हैं.
नंदमुरी बालकृष्ण विवाद क्या है? हाल ही में अंजलि अपनी अगली फिल्म 'गैंग्स ऑफ गोदावरी' के एक प्रमोशनल इवेंट में नजर आई थीं, जिसमें सीनियर तेलुगू सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण स्पेशल गेस्ट बनकर आए थे. इवेंट के दौरान स्टेज पर बालकृष्ण, अंजलि को धक्का देते दिखे. उनकी इस हरकत से अंजलि स्टेज पर ही गिरते-गिरते बचीं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो हर ओर एक्टर को लेकर हंगामा हो गया.
बालकृष्ण को लेकर विवाद छिड़ा, तो अंजलि ने सोशल मीडिया पर उनके लिये एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें खास दोस्त बताया. साथ ही कहा कि उनके साथ स्टेज शेयर करना अद्भुत रहा.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.