कौन हैं 'पंचायत' के दामाद जी? पिता की मौत के बाद बदली किस्मत, कभी होटल में थे वेटर
AajTak
आज आसिफ छोटे मगर जानदार किरदारों से लोगों का दिल छू रहे हैं और इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुके हैं. अब 'पंचायत 3' में उन्होंने फुलेरा गांव के दामाद की भूमिका निभाकर सबका दिल जीत लिया है. आसिफ का रोल छोटा, लेकिन दमदार है.
'पंचायत 3' OTT की वो सीरीज है जिसे देखने के लिये लोग बेताब बैठे दिख रहे थे. लंबे इंतजार के बाद सीरीज अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो चुकी है. पहले दो सीजन की तरह इसके तीसरे सीजन ने भी लोगों के बीच माहौल बना दिया है. 'पंचायत' के हर किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. सोशल मीडिया पर फुलेरा गांव के दामाद गणेश की भी चर्चा है. 'पंचायत' में गणेश का रोल एक्टर आसिफ खान ने निभाया है. छोटे से किरदार में आसिफ लोगों पर गहरा प्रभाव डालते दिखे.
कौन हैं 'पंचायत 3' के दामाद गणेश? आसिफ 'मिर्जापुर' और 'जामताड़ा' जैसी वेब सीरीज से खूब नाम कमा चुके हैं. पर आज वो जिस भी मुकाम पर हैं. वहां तक पहुंचना उनके लिये बिल्कुल आसान नहीं रहा. एक्टर राजस्थान के चित्तौरगढ़ के छोटे से गांव निम्बाहेड़ा से हैं. उनके पिता एक सीमेंट कंपनी में काम किया करते थे. एक्टर के पिता चाहते थे कि उनका बेटा भी उन्हीं तरह सीमेंट फैक्ट्री में काम करे, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था.
2008 में उनके पिता की मौत हो गई. एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था कि पिता की मौत के बाद उनके घर के जिम्मेदारी उन पर आ गई थी. उनका एक भाई भी है, लेकिन तब उसकी नौकरी नहीं लगी थी. इसलिये वो घर चलाने के लिये छोटा मोटा काम करने लगे. मजबूरी में उन्होंने होटल में वेटर की नौकरी भी की है. पर शायद ऊपरवाले ने उनकी तकदीर में कुछ खास लिखा था. एक ओर वो होटल में वेटर का काम कर रहे थे. दूसरी ओर उनके भाई की नौकरी लग गई. भाई की नौकरी लगते ही आसिफ मुंबई आ गये और थिएटर में एक्टिंग सीखने लगे.
मुंबई आकर किया संघर्ष मुंबई आकर एक्टर बनना भी उनके लिये बिल्कुल आसान नहीं था. थिएटर करने के साथ-साथ वो ऑडिशन देने जाते थे. पर उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था. उनके पिता की मौत के 10 साल बाद उन्हें 'मिर्जापुर' में बाबर का रोल ऑफर हुआ. बाबर के रोल में उन्होंने अपने दमदार अभिनय का परिचय दिया. इसके बाद उन्होंने 'पताल लोक', 'जामताड़ा', और 'पंचायत' जैसी सीरीज में काम करके लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. 'पंचायत' सीरीज में उनका डायलॉग 'गजब बेइज्जती है यार' काफी फेमस हुआ था. सीरीज में उन्हें भले ही कम स्क्रीन टाइम मिला, लेकिन उन्होंने उस समय को भी बखूबी भुनाया और अपनी कला से लोगों का मन मोह लिया.
आज वो छोटे मगर जानदार किरदारों से लोगों का दिल छू रहे हैं और इंडस्ट्री में पहचान बना रहे हैं. अब फैन्स उन्हें 'पंचायत 3' गणेश के किरदार में खूब पसंद कर रहे हैं. एक्टर छोटे से रोल को पूरी शिद्दत से निभाते हैं. आसिफ ने अपनी एक्टिंग से हर बार इस बात को साबित किया है कि रोल छोटा हो या बड़ा, बस आपकी एक्टिंग शानदार होनी चाहिये.
'पंचायत 3' 28 मई को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो चुकी है. आपने इसका तीसरा सीजन देखा या नहीं?
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.