
कोयलांचल में वर्चस्व की जंग में हिंसक झड़प, धनबाद के केजरीवाल आउटसोर्सिंग में बमबाजी और फायरिंग
Zee News
धनबाद में वर्चस्व की जंग एक बार फिर देखने को मिली, केजरीवाल डेको आउटसोर्सिंग में बमबाजी और फायरिंग हुई है.
Dhanbad: कोयलांचल में वर्चस्व को लेकर खूनी जंग कोई नयी बात नहीं है. एक बार फिर धनबाद में वर्चस्व की जंग देखने को मिली है. बाघमारा में केजरीवाल आउटसोर्सिंग में दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर भिड़ंत हुई. इस दौरान बमबाजी और गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया. केजरीवाल आउटसोर्सिंग में वारदात कतरास थाना के चैतूडीह में केजरीवाल डेको आउटसोर्सिंग में बमबाजी और फायरिंग हुई है. यहां असामाजिक तत्वों ने गोलीबारी और बमबाजी की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है की आउटसोर्सिंग में आंदोलन के दौरान माइंस परिसर में ही दो पक्ष आमने-सामने आ गए. जहां एक तरफ ढुल्लू महतो के समर्थक थे...वहीं दूसरी ओर जलेश्वर महतो के समर्थक थे. दोनों गुटों की अदावत के बीच किसी तीसरा पक्ष की तरफ से बमबाजी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया.More Related News