कुछ देर में कोलकाता के समुद्री तट से टकराएगा चक्रवात 'रेमल', PM ने की तैयारियों की समीक्षा
Zee News
Cyclone Remal Updates: अपनी तैयारी के अंतर्गत भारतीय नौसेना ने प्रभावित आबादी की सुरक्षा और राहत सुनिश्चित करने के लिए एचएडीआर और चिकित्सा आपूर्ति से लैस दो जहाजों को तैयार किया है. नौसेना के जहाजों की तत्काल तैनाती की जा रही है.
बशीरहाट. बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात रेमल तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और कुछ ही घंटों में कोलकाता के तटों से टकराएगा. तटीय इलाकों में हवाएं तेज होती जा रही हैं और हल्की बारिश भी शुरू हो गई है. समुद्र में तेज लहरे उठने लगी हैं. इस बीच बचाव कार्यों की तैयारियों की समीक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. चक्रवात 'रेमल' के 26 और 27 मई की मध्यरात्रि को पश्चिम बंगाल के तट को पार करने की आशंका है. चक्रवात के सागर द्वीप, पश्चिम बंगाल और खेपुपारा, बांग्लादेश के बीच टकराने का अनुमान है. इसको देखते हुए भारतीय नौसेना ने मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) के लिए अपनी तैयारी कर ली है.