कुछ तो सस्पेंस रखते... सब पहले से पता था, जानें कहां चूका पठान!
AajTak
Pathan Review: शाहरुख खान की पठान पटाखों के साथ बड़े पर्दे पर आ गई है. किंग खान का स्वैग सिर चढ़कर बोल रहा है. उन्हीं का एक्शन है...उन्हीं की डायलॉगबाजी है. लेकिन इतना जानना काफी नहीं है. पूरी फिल्म को जरा विस्तार से समझ लेते हैं.
पठान....टीजर आया....जबरदस्त रिस्पॉन्स....ट्रेलर आया....और जबरदस्त रिस्पॉन्स...एडवांस बुकिंग शुरू हुई, रिकॉर्ड टूटे और शाहरुख खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर गए. कोई इंटरव्यू नहीं....कोई कपिल शर्मा शो में जाना नहीं...सिर्फ स्टार पॉवर के दम पर सिंगल स्क्रीन वाले बंद पड़े थिएटर खुलवा दिए.....साउथ की तरह अर्ली मॉर्निंग वाले शोज हाउसफुल करवा दिए....मतलब बज अलग ही लेवल का....लेकिन ठहर जाइए....जज्बातों को थोड़ा थाम लीजिए....भूमिका शानदार है...क्या अंजाम भी वैसा ही है? कहीं पठान के पटाखे फुस्स वाले तो नहीं? आइए जानते हैं
कहानी
आउटफिट एक्स एक प्राइवेट आतंकी संगठन है, कोई लश्कर या अलकायदा जैसा नहीं, बल्कि बिजनेस की तरह काम करता है. जहां से पैसा मिला, उसका वफादार. इस आउटफिट एक्स का हेड जिमी (जॉन अब्राहम) है. पाकिस्तान का जनरल भारत पर हमला करवाना चाहता है. ऐसा हमला जो पहले कभी नहीं हुआ...कश्मीर में तो पाकिस्तान की आर्मी को भारतीय सेना ने धूल चटा दी तो इस बार इस प्राइवेट आतंकी कंपनी का सहारा ले रहा है. भारत को इस हमले का इनपुट मिल चुका है. RAW..IB सभी अलर्ट हैं... लेकिन जिम को रोकेगा कौन....वही पठान. पठान (शाहरुख खान) भारतीय सेना का जाबाज ऑफिसर है....एक मिशन में बुरी तरह जख्मी हो गया था, लगा कि करियर खत्म. लेकिन उसने अपनी नई फौज खड़ी कर दी. फौज वैसे ही कुछ जाबाज ऑफिसर्स की जो जख्मी हुए, जिन्हें लगा अब देश के लिए कुछ नहीं कर पाएंगे. अब पठान की ये टीम आउटफिट एक्स को रोकेगी...मिशन पर पठान, रूबी (दीपिका पादुकोण) से भी मिलेगा....कौन है, क्या भूमिका है...ये यहां बताना ठीक नहीं. तो बस क्यों....कहां....कैसे जैसे तमाम सवालों के लिए सिद्धार्थ आनंद की ये पेशकश देखनी होगी.
शाहरुख के फैन्स का रखा पूरा ख्याल
मानना पडे़गा...पठान आया....साथ में पटाखे भी लाया. ये फिल्म शाहरुख खान के फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. उन्हीं के लिए तो बनाई गई है. वो सीटियां बजाएं....वो पठान के साथ झूमे....यहीं तो मेकर्स चाहते हैं.....पहला शो हाउसफुल था....लोगों के रिएक्शन से लगता है कि इस डिपार्टमेंट में फिल्म सफल हुई है. फिल्म के शुरुआती सीन ने जो मूड सेट किया...जिस तरह से शाहरुख खान को इंट्रोड्यूज किया....उसके लिए मेकर्स की तारीफ करनी चाहिए क्योंकि पठान से ज्यादा लोगों को शाहरुख के कमबैक का इंतजार था...वो उन्हें उस सीन में ही महसूस हो गया. फिल्म में एक नहीं कई ऐसे सीन हैं जो सिर्फ और सिर्फ शाहरुख खान को लॉर्जन दैन लाइफ दिखाने के लिए रखे गए हैं.....शाहरुख के फैन्स कहीं भी मायूस ना हो जाएं...इस पर फोकस है. लेकिन अब बात आखिर कहां चूक गए पठान?
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.