किस आउटफिट में दूल्हा बनेंगे राघव चड्ढा? रिश्तेदार है डिजाइनर, सामने आई एक्सक्लूसिव अपडेट
AajTak
राघव, पवन सचदेवा का बनाया वेडिंग आउटफिट पहनने वाले हैं. राघव ने पवन को चुना तो वहीं परिणीति चोपड़ा ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को अपने वेडिंग आउटफिट डिजाइन करने के लिए चुना है. आजतक/इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में पवन सचदेवा ने बताया कि उन्होंने राघव के लिए कैसे वेडिंग लुक को चुना है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, 24 सितंबर को AAP नेता राघव चड्ढा संग सात फेरे लेने के लिए तैयार हैं. दोनों उदयपुर के लीला पैलेस में परिवार की मौजूदगी में एक दूसरे का हाथ हमेशा के लिए थामेंगे. शादी की तैयारियां जोरों पर हैं और दूल्हा-दुल्हन के आउटफिट पर सबकी नजर जमी हुई है. इस बीच दूल्हे राघव चड्ढा के फैशन डिजाइनर मामा पवन सचदेवा ने उनके वेडिंग लुक का खुलासा किया दिया है.
राघव, पवन सचदेवा का बनाया वेडिंग आउटफिट पहनने वाले हैं. राघव ने पवन को चुना तो वहीं परिणीति चोपड़ा ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को अपने वेडिंग आउटफिट डिजाइन करने के लिए चुना है. आजतक/इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में पवन सचदेवा ने बताया कि उन्होंने राघव के लिए कैसे वेडिंग लुक को चुना है.
कैसा होगा दूल्हे राघव का लुक?
पवन सचदेवा ने बताया, 'राघव को हल्की और कम तामझाम वाली चीजें पसंद हैं. उन्हें एम्ब्रॉइडरी और सितारे-मोती जड़ीं चीजें पसंद नहीं. कोई चमक-धमक भी उन्हें नहीं पसंद. इस बात को ध्यान में रखते हुए मैंने ऐसा कलेक्शन तैयार किया है, जिसमें सिर्फ टेक्स्चर है. मैंने सिर्फ फैब्रिक से टेक्स्चर बनाए हैं. मेरी तकनीक से आप उसे उभरा हुआ देखेंगे.'
उन्होंने आगे कहा, 'इस तरह मैंने ऐसा लुक तैयार किया है जो एलिगेंट और अलग है और एकदम शादी के जोड़े जैसा लगता है. किसी भी आउटफिट पर कोई एम्ब्रॉइडरी नहीं हुई है. हर मौके के लिए अलग तरह का आउटफिट और अलग कलर में है. सारी फिटिंग्स हो गई हैं. सबकुछ फाइनल है और शादी की डेस्टिनेशन पर भेजा जा चुका है. सब कुछ कलर कोऑर्डिनेट किया गया है.'
दुल्हन परिणीति की क्या थी पसंद?
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.