किसके फैन हैं Akshay Kumar, किससे लगता है डर, कब आता है गुस्सा? 30 सवालों ने खोले खिलाड़ी कुमार के सीक्रेट्स
AajTak
पृथ्वीराज मूवी के प्रमोशन में बिजी अक्षय कुमार का एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें खिलाड़ी कुमार ने 30 मजेदार सवालों के जवाब दिए हैं. जो उनकी रोजर्मरा की लाइफ से जुड़े हुए हैं. अक्षय ने अपनी फिटनेस, चील मीट, फेवरेट फूड, पृथ्वीराज साइन करने की वजह जैसे मजेदार सवालों पर रिएक्ट किया है.
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज को लेकर जबरदस्त हाईप बना हुआ है. मूवी 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में खिलाड़ी कुमार के साथ मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर नजर आएंगी. पृथ्वीराज, अक्षय के करियर की सबसे खास फिल्म होने वाली है, क्योंकि उन्हें इंडस्ट्री में 30 साल हो गए हैं. इसी खास मौके पर ये मूवी रिलीज हो रही है. पृथ्वीराज एक्टर के करियर को और बड़े स्केल पर ले जाने का दम रखती है.
अक्षय कुमार ने खोले राज
पृथ्वीराज के प्रमोशन में बिजी अक्षय कुमार का एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें खिलाड़ी कुमार ने 30 मजेदार सवालों के जवाब दिए हैं. ये अनफिलटर्ड सवाल हैं, जो उनकी रोजर्मरा की लाइफ से जुड़े हुए हैं. खिलाड़ी कुमार से जुड़ी इन अनजानी बातों को सुनकर यकीनन आप भी एक्साइटेड हो जाएंगे. तो देर किस बात की है, जानते हैं खिलाड़ी कुमार ने क्या क्या खुलासे किए.
Dhaakad के फ्लॉप शो ने बढ़ाई मुसीबत, नहीं बिक रहे Kangana Ranaut की फिल्म के OTT-सेटेलाइट राइट्स, प्रोड्यूसर्स को भारी नुकसान!
जानें अक्षय कुमार के सीक्रेट्स
फिटनेस टिप्स देते हुए अक्षय ने कहा कि सनसेट से पहले डिनर करना बेहद जरूरी है. संडे को वे चीट मील करते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी मां उनके लिए संडे को अजवाइन का परांठा बनाया करती थीं. उन्हें दिल्ली, पंजाब की तरफ का खाना बेहद पसंद है. वे इंडियन फूड के दीवाने हैं. उनके फोन में पिता की फोटो का वॉलपेपर लगा हुआ है. एक्शन और कॉमेडी में से वो दोनों को करना प्रिफर करेंगे. ऊपर से दोनों का कॉम्बिनेशन होगा तो और ही धमाल होगा.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.