'काला पानी' ट्रेलर: पानी की दीवार से घिरे इंसान और जिंदगियां निगलती रहस्यमयी बीमारी... सॉलिड है मोना सिंह की वेब सीरीज
AajTak
नेटफ्लिक्स एक नई वेब सीरीज 'काला पानी' लेकर आने वाला है, जिसे भारत का पहला सर्वाइवल थ्रिलर वेब शो कहा जा रहा है. शो का ट्रेलर आ गया है और ये इतना दमदार है कि आपका मन सीधा शो देखने का करने लगेगा. इसकी कहानी में बहुत सारी थ्रिलिंग चीजें हैं.
अभी दो महीने पहले ही मोना सिंह ने 'मेड इन हेवन 2' में अपने काम से एक बार फिर से ऑडियंस को दिखाया था कि उनके काम में कितनी गहराई है. ये शो देखने वाला कोई भी व्यक्ति बुलबुल जौहरी के किरदार को कभी भी नहीं भुला सकता. बल्कि मोहा को हर बार स्क्रीन पर देखने के बाद ऐसा लगता है कि क्या इन्हें हर फिल्म-सीरीज में कास्ट नहीं किया जा सकता?
मोना को दमदार रोल में देखकर खुश होने वाले हर शख्स के लिए अब नेटफ्लिक्स एक बड़ा तोहफा ला रहा है. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म एक नई वेब सीरीज लेकर आ रहा है, जिसकी कास्ट को मोना सिंह लीड कर रही हैं. शो का नाम है 'काला पानी' और इसका ट्रेलर आ चुका है. 'काला पानी' का ट्रेलर देखने के बाद आप पूरा शो देखने के लिए तैयार हो जाएंगे.
कुदरत का खजाने में छिपा खतरा 'काला पानी' की कहानी अंडमान और निकोबार आइलैंड में बेस्ड है. ट्रेलर में दिखता है कि यहां एक रहस्यमयी सी बीमारी फैली है. एक किरदार के मुंह से खून आ रहा है और वो खून काला है. एक पत्रकार इस रहस्यमयी घटना को कवर करने के लिए अंडमान जा रहा है. कहानी में एक पुलिस वाला भी है जो किसी भी तरह अंडमान से निकल जाना चाहता है. लाखों लोग इस रहस्यमयी खतरे में फंसे नजर आ रहे हैं. लड़ाई सर्वाइवल की है और जिन्दा रह पाना मुश्किल है. बहुत से लोगों के बच्चे और परिवार खतरे में हैं और ऐसा लगता है कि अंडमान से निकलना नामुमकिन हो गया है.
इसी आइलैंड पर 'काला पानी' की जेल भी है, लेकिन इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है. लेकिन ट्रेलर में एक डायलॉग सुनाई देता है- 'उस काला पानी की असली दीवार तो बाहर है, और वो ईंटों से नहीं पानी से बनी है'. ये डायलॉग बताता है कि शायद आइलैंड पर जूझ रहे लोगों का, भारत से संपर्क टूट चुका है और वो न मदद मांग पा रहे हैं, न इस आइलैंड से बाहर निकल पा रहे हैं.
कुदरत का कहर बन गए हैं अंडमान के आदिवासी? अंडमान और निकोबार में कई आदिवासी समुदायों के बारे में लोग पढ़ते-सुनते आए हैं. 'काला पानी' के ट्रेलर में कई जगह ऐसा लगता है कि अपने पर्यावरण और अपनी कुदरत को बचाने के लिए अंडमान का एक आदिवासी समुदाय ऐसा कर रहा है. शायद ये आदिवासी अपनी प्राचीन सभ्यता को बचाए रखने के लिए ऐसा कुछ कर रहे हैं. ट्रेलर में बार-बार एक सिंबल नजर आता है और ऐसा लग रहा है कि इस सिंबल में, आइलैंड पर फैली रहस्यमयी बीमारी से बच निकलने का रहस्य छिपा है.
ऐसा लगता है कि 'काला पानी' की कहानी अपने साथ विकास और पर्यावरण के बीच बैलेंस खोजने का मैसेज लेकर आ रही है. शो के विजुअल्स कमाल हैं और कहानी के हिसाब से पर्दे पर संसार इतने अच्छे से गढ़ा गया है कि ट्रेलर शुरू होते ही आपको इंटरेस्ट आने लगेगा. यहां देखिए 'काला पानी' का ट्रेलर:
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.