कार्तिक आर्यन के स्टारडम को मिलेगा 'भूल भुलैया 3' का सहारा, बनेगी एक्टर की सबसे बड़ी हिट
AajTak
बुधवार को फाइनली 'भूल भुलैया 3' का टीजर आ गया है और इसमें वो सारे मसाले नजर आ रहे हैं जो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म को हिट बनाते हैं. इस फिल्म का थिएटर्स में जबरदस्त परफॉर्म करना कार्तिक के लिए बहुत जरूरी हो गया है.
बॉलीवुड के यंग स्टार कर्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' में एंट्री बहुत धमाकेदार रही थी. पहली 'भूल भुलैया' फिल्म के हीरो अक्षय कुमार की जगह दूसरी फिल्म में आए कार्तिक पर काफी तगड़ा प्रेशर था. मगर लॉकडाउन के जस्ट बाद वाले समय में कार्तिक ने उस समय की सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट डिलीवर की थी. 'भूल भुलैया 2' के सुपरहिट होते ही जनता की नजरें इस फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म पर टिक गई थीं.
बुधवार को फाइनली 'भूल भुलैया 3' का टीजर आ गया है और इसमें वो सारे मसाले नजर आ रहे हैं जो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म को हिट बनाते हैं. इस फिल्म का थिएटर्स में जबरदस्त परफॉर्म करना कार्तिक के लिए बहुत जरूरी हो गया है. उनके लाइन-अप में ये ऐसी फिल्म लग रही है, जो उनके स्टारडम को वो पुश दे सकती है कि जिसकी उन्हें बहुत जरूरत है.
स्टारडम की 'भूल भुलैया' में उलझे कार्तिक आर्यन 2018-19 में कार्तिक ने बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक तीन बड़ी हिट्स डिलीवर की थीं. 'सोनू के टीटू की स्वीटी' से उन्होंने अपने करियर में पहली बार इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का माइलस्टोन पार किया.
इसके बाद 'लुका छुप्पी' और 'पति पत्नी और वो' की लगातार जोरदार कामयाबी से, एक दशक का स्ट्रगल देखकर आए कार्तिक फाइनली एक कामयाब बॉलीवुड स्टार बन गए. लॉकडाउन शुरू होने से ठीक पहले आई उनकी फिल्म 'लव आज कल' जरूर फ्लॉप हो गई. मगर लॉकडाउन के तुरंत बाद 'भूल भुलैया 2' ने 186 करोड़ के कलेक्शन के साथ कार्तिक को बड़ा स्टार बना दिया.
पिछले साल से डाउन हुआ ग्राफ जनता के बीच सॉलिड पॉपुलैरिटी एन्जॉय करने वाले कार्तिक आर्यन को 'भूल भुलैया 2' की धुआंधार कामयाबी के बाद कम से एक एक और बड़ी हिट की बहुत सख्त जरूरत थी, जो उन्हें टॉप के स्टार्स में शामिल कर देती. मगर कार्तिक अभी भी इस फिल्म की तलाश ही कर रहे हैं.
2023 में उनकी पहली रिलीज 'शहजादा' बड़ी फ्लॉप साबित हुई. अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म का रीमेक होने के बावजूद कार्तिक की ये फिल्म कोई कमाल नहीं कर पाई. उनकी अगली फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' ठीकठाक कलेक्शन के साथ फ्लॉप के टैग से तो बच निकली, मगर बड़ी हिट नहीं बन पाई.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.