करीना का UK में फैमिली डिनर, तैमूर-जेह की टी शर्ट पर अटकीं फैंस की निगाहें
AajTak
करीना कपूर इन दिनों यूके में वेकेशन पर हैं. फोटोज में वो सैफ, तैमूर और जेह के साथ एक फैमिली डिनर में नजर आ रही हैं. साथ में करीना की बुआ रीमा जैन, कजिन अरमान जैन और उनकी पत्नी भी दिखीं. मगर इस फैमिली डिनर की फोटो में लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान तैमूर और जेह की टीशर्ट पर गया...
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने हाल ही में बताया था कि वो एक फैमिली हॉलिडे के लिए यूके में हैं. अब एक नई तस्वीर में करीना अपने परिवार के साथ डिनर करती नजर आ रही हैं. इस डिनर में करीना के साथ उनके पति सैफ अली खान (Taimur Ali Khan) समेत दोनों बेटे- तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान, भी दिखे.
तैमूर और जहांगीर की टी शर्ट हैं दिलचस्प
फोटोज में करीना की बुआ रीमा जैन, कजिन अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा जैन भी नजर आ रहे हैं. अनीसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उन्होंने इंग्लैंड के फ्लैग और हार्ट इमोजी के साथ इस डिनर की तस्वीरें शेयर कीं. फोटोज में करीना एक कैजुअल टीशर्ट, जींस के साथ कैप पहने हुए हैं और उन्होंने छोटे बेटे जहांगीर उर्फ जेह को गोद में उठाया हुआ है. वहीं सैफ (Saif Ali Khan) ब्लैक टीशर्ट पहने आराम से चेयर पर बैठे हुए हैं.
आदिल के साथ रिलेशनशिप में Rakhi Sawant, फिर क्यों चाहिए 16 साल का बॉयफ्रेंड?
तैमूर इस फोटो में रीमा जैन के साथ खड़े हैं. उनकी टीशर्ट पर 'बिग ब्रदर' लिखा है, तो जेह (Jehangir Ali Khan) की टीशर्ट पर 'बेस्ट ब्रदर' लिखा नज़र आ रहा है. दोनों भाइयों की टीशर्ट पर ये मैचिंग कोट्स फैन्स को बहुत पसंद आ रहे हैं. अरमान और अनीसा वाइट आउटफिट्स में करीना के बगल में खड़े हुए हैं.
यूके में वेकेशन पर हैं करीना
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.