करण, फराह हो या संजय दत्त, जब नहीं दिखे सलमान गिरी बिग बॉस की TRP, फिर होगा वही हाल?
AajTak
सलमान खान की गैरमौजूदगी में फराह खान, करण जौहर, रोहित शेट्टी ने बिग बॉस के एपिसोड को होस्ट किया है. लेकिन सलमान का जो स्वैग और एटीट्यूड है वो किसी में नहीं. दबंग खान के सामने सितारों की बोलती बंद हो जाती है. सलमान का रुतबा ऐसा है कि कोई उनसे पंगा नहीं लेता.
'सब भूल जाओगे...' इस टैगलाइन के साथ बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का पहला प्रोमो सामने आया. जून में ये शो शुरू होने वाला है. दावा है इस बार सभी पुरानी लड़ाइयां, लव स्टोरी, वायरल मोमेंट... सब भूल जाओगे... ऐसा इसलिए क्योंकि बीबी ओटीटी 3 पहले से खास और 'झक्कास' होने वाला है.
बिग बॉस ओटीटी 3 नहीं होस्ट करेंगे सलमान?
अब शो कितना दमदार और 'झक्कास' होगा ये तो स्ट्रीम होने के बाद ही मालूम पड़ेगा. मगर प्रोमो में सामने आए एक वर्ड 'झक्कास' ने फैंस को टेंशन दे दी है. कई दिनों से अटकलें थीं सलमान बीबी ओटीटी 3 अपने बिजी वर्क शेड्यूल की वजह से होस्ट नहीं करेंगे. अनिल कपूर को अप्रोच किया गया है. फैंस बस इस खबर के गलत होने की दुआ मांग ही रहे थे कि मेकर्स ने प्रोमो रिलीज कर बड़ा धमाका कर दिया. 'झक्कास' वर्ड सुनकर बीबी फैंस शत प्रतिशत गारंटेड हो गए है कि ये सीजन सलमान होस्ट नहीं कर रहे हैं.
सलमान को रिप्लेस करेंगे अनिल?
अनिल कपूर ये सीजन चलाएंगे. हालांकि अभी ऑफिशियली अनिल का नाम रिवील नहीं किया गया है. मगर इससे पहले ही भाईजान के फैंस के रिएक्शन आने लगे हैं. उनका कहना है सलमान के बिना कैसा बिग बॉस. किसी ने लिखा- कहीं मेकर्स अपना नुकसान ना करा बैठें. कई फैंस भाईजान कमबैक कमेंट्स में लिख रहे हैं. जल्द अनिल कपूर को लेकर फैला सस्पेंस भी क्लियर हो जाएगा.
इससे पहले हम आपको बताते हैं क्या हुआ जब बिग बॉस शो सलमान के बिना आया. किस-किसने उनकी गैरमौजूदगी में इसकी होस्टिंग की कमान संभाली.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.