करण जौहर ने शेयर किया 'ब्रह्मास्त्र' का नया वीडियो, फैन्स हुए कन्फ्यूज, बोले- शाहरुख हैं या रणवीर?
AajTak
अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. करण इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो रोज पोस्ट कर रहे हैं. आज जो वीडियो करण ने शेयर किया है, उसमें एक शख्स नजर आ रहा है. हालांकि, उसका चेहरा नहीं दिख रहा है. फैन्स कन्फ्यूज हो गए हैं कि यह शाहरुख हैं या फिर रणवीर.
अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को रिलीज हो रही है. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक नया वीडियो शेयर किया है. फिल्म के रिलीज होने में अब केवल एक हफ्ता बाकी है. जो वीडियो करण जौहर ने शेयर किया है, उसमें एक शख्स नजर आ रहा है, जिसका चेहरा नहीं दिख रहा है. फैन्स कन्फ्यूज हो गए हैं और सवाल कर रहे हैं कि यह शाहरुख खान हैं या फिर रणबीर कपूर. पिछले महीने खबरें आई थीं कि फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं.
करण ने शेयर किया वीडियो वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स खड़ा है और आसमान से चार चीजें आकर उसके कंधे पर जुड़ जाती हैं. फैन्स पूछ रहे हैं कि यह शाहरुख खान हैं या रणवीर सिंह. क्योंकि चेहरा नहीं दिख रहा है. कई फैन्स ने यह भी लिका है कि शाहरुख कान का फिल्म 'अशोका' में यही लुक था. एक और फैन ने लिखा कि इस शख्स की वाइब मुझे फिल्म 'रा वन' जैसी लग रही हैं. एक और तीसरे फैन ने लिखा कि यह तो मुझे रणवीर सिंह लग रहा है.
पिछले महीने जब दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के इस फिल्म में आने की बातें सामने आई थीं तो बॉलीवुड हंगामा के सूत्र ने बताया था कि इसमें कोई शक नहीं कि आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जब एक ही फिल्म में नजर आएंगे तो शानदार लगेगा. लेकिन मैं इस बात पर चुप्पी साधे रखना चाहता हूं, क्योंकि हर कोई अपना पार्ट निभाता नजर आएगा. आलिया और रणबीर कपूर फिल्म के पहले पार्ट में नजर आने वाले हैं. दूसरा पार्ट फिल्म का इससे जुड़ा ही होगा.
खैर अभी शाहरुख और दीपिका के रोल पर मेकर्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन इतना जरूर है कि सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बज और क्रिएट हो गया है. 'ब्रह्मास्त्र' सिनेमाघरों में इस साल 9 सितंबर को रिलीज होगी. मूवी में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, नागार्जुन और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं. फिल्म को 2D और 3D में भी रिलीज किया जाएगा. बीते दिन ही मौनी रॉय ने कन्फर्म किया है कि शाहरुख खान भी फिल्म में नजर आने वाले हैं.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.