कभी जूते पॉलिश करने का काम करता था इंडियन आइडल विनर, अब लग्जरी है लाइफ
AajTak
बचपन में ही सनी के सिर से पिता का साया उठ गया था. घर चलाने के लिये मां ने गुब्बारे बेचने शुरू किये. सनी ने जूते पॉलिश करने लगे. जीवन के लिये संघर्ष चल ही रहा था कि उन्हें इंडियन आइडल में आने का मौका मिला. सनी ने अपनी आवाज से सबको इंप्रेस किया और इंडियन आइडल 11 विनर बन गये.
दर्शकों के बीच हमेशा से ही टीवी रियलिटी शो का क्रेज रहा है. जैसे इन दिनों हर ओर इंडियन आइडल की चर्चा है. ये सच है कि शो को लेकर हर साल कई विवाद होते हैं. पर ये भी सच है कि इस शो ने कई लोगों की किस्मत चमकाई है. इन्हीं चंद हुनरबाज लोगों में से एक सनी हिंदुस्तानी भी हैं. कभी गरीबी में जिंदगी बिता रहे सनी हिंदुस्तानी ने इंडियन आइडल 11 का टाइटल जीता था. इसके बाद उनकी किस्मत ने ऐसा रंग बदला कि आज उनके पास सबकुछ है. शोहरत, दौलत और खूबसूरत गर्लफ्रेंड भी.
सनी हिंदुस्तानी की बदली किस्मत रियलिटी शोज के आने से कई लोगों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिला है. इन शोज की वजह कई आम लोग स्टार भी बने हैं. सनी हिंदुस्तान की कहानी भी ऐसी है. बठिंडा स्थित अमरपुरा बस्ती के रहने वाले सनी ने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था. पिता की मौत के बाद घर चलाने का जिम्मा मां पर आ गया. आर्थिक हालत इतनी खराब थी कि उनकी मां सड़क पर गुब्बारे बेचने को मजबूर थीं. यहां तक कि सनी को पेट भरने के लिये लोगों के जूते पॉलिश करने पड़े.
खुदा ने भले ही सनी को दौलत से नहीं नवाजा था. पर सुरों के किंग थे. अपनी इसी टैलेंट को लेकर वो इंडियन 11 के मंच पर पहुंच गए. फिर अंत में वहां से विनर बनकर ही निकले. इंडियन आइडल ने सनी को अपना हुनर दिखाने का मौका दिखा और उन्होंने खुद को साबित किया. शो जीतने के बाद सनी की किस्मत के दरवाजे मानों खुल से गये. सनी इमरान हाशमी की फिल्म द बॉडी के लिये गाना रोम रोम गाना गा चुके हैं. सनी को इस गाने के लिये उनके गुरु विशाल ददलानी ने अप्रोच किया था. इसके अलावा स्टेज शो भी करते रहते हैं.
एक्ट्रेस से कम नहीं है गर्लफ्रेंड वो कहते हैं कि जब दिन बदलते हैं तो इंसान को सबकुछ मिलता है. सनी के पास शोहरत आई, तो उन्हें उनकी मोहब्बत भी मिल गई. कहा जा रहा है कि सनी रैमडी नामक राइटर के प्यार में हैं. रैमडी मूल रूप से नीदरलैंड की रहने वाली हैं. वो राइटर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन इलस्ट्रेटर भी हैं. यानी वो जितना अच्छा लिखती हैं, उतनी अच्छी पेंटिंग्स भी बना लेती हैं. सनी की गर्लफ्रेंड खूबसूरती में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेज से कुछ नहीं हैं.
सनी हिंदुस्तानी मेहनत और किस्मत से लाइफ में वो सब कुछ अचीव करते जा रहे हैं, जो वो डिजर्व करते हैं. आशा करते हैं कि सनी की लोकप्रियता यूंही बरकरार रहेगी.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.