ओमप्रकाश राजभर की सलाह का जवाब देने से खुद को रोक नहीं पाएं अखिलेश, जानिए क्या कह दिया
Zee News
यूपी चुनाव में हार मिलने के बाद से अखिलेश यादव काफी कम सक्रिय नजर आ रहे हैं, इसे लेकर उनके विरोधी क्या तंज कसते उनके अपने ने ही ताना मारना शुरू कर दिया है. ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश के बारे में कुछ ऐसा कह दिया, जो कहीं न कहीं उनके सीने में चुभ गई होगी. क्या है पूरा माजरा इस रिपोर्ट में जानिए..
नई दिल्ली: अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और उनके सहयोगियों के बीच इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, ऐसा उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली करारी हार के बाद से देखा जा सकता है. इसी बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश को उनके करीबी सहयोगी ओमप्रकाश राजभर ने एक ऐसी सलाह दी, जिसका जवाब देने से अखिलेश खुद को रोक नहीं पाए. When SP leaders meet me they ask me to tell their leader to step out of his house & go among public, just like I do. So, I said that Akhilesh Yadav needs to step out & go among public. A series of meetings need to be started & strengthening of the party is needed: OP Rajbhar,SBSP
ओमप्रकाश राजभर ने ऐसा क्या कह दिया?
HMPV Virus in India: चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रकोप ने वैश्विक चिंताएं बढ़ा दी हैं. भारत भी इस वायरस पर नजर रखे हुए है. इसके लक्षण COVID-19 जैसे ही हैं और इसका कोई टीका नहीं है. भारतीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि श्वसन संक्रमण में कोई खास वृद्धि नहीं होगी. इसके प्रसार को रोकने के लिए सामान्य सावधानियों की सलाह दी जाती है.
ब्रिक्स समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई थी. इससे पहले भारत-चीन सीमा विवाद पर भी सहमति बनाने की कोशिश हुई थी. इससे दोनों देशों के बीच संबंध पटरी पर आने की उम्मीदें बढ़ गई थी, लेकिन विस्तारवादी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और इन उम्मीदों को झटका दे रहा है.