
ऑपरेशन ख़ात्मा से बौखलाए नक्सली, धमाका से उड़ाया रेलवे ट्रेक, ठप्प हुई ट्रेन की आवाजाही
Zee News
जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब सवा 2 बजे एक ड्राइवर को जोरदार धमाके की आवाज़ सुनाई दी. इसके बाद रेल चालक ने इसकी जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय तक पहुंचाई.
झारखंड: झारखंड के चक्रधरपुर में नक्सलियों ने रेल की पटरी उड़ा दी जिससे हावड़ा मुंबई रेलवे का रास्ता बुरी तरह मुतास्सिर हुआ है. वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक पर पोस्टर बैनर भी छोड़ा है. ये वारदात करीब ढाई बजे रात की है. इसके बाद एक्सप्रेस समेत कई पैसेंजर ट्रेनें व मालगाड़ी जहां-तहां रोक दी गई है. सुबह से रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है. जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब सवा 2 बजे एक ड्राइवर को जोरदार धमाके की आवाज़ सुनाई दी. इसके बाद रेल चालक ने इसकी जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय तक पहुंचाई. रात में जांच में पता चला कि अप लाइन रेलवे ट्रैक को लोटापहाड़ और सोनुआ स्टेशन के बीच नक्सलियों ने बम लगाकर उड़ा दिया है.More Related News