'एनिमल' बनी सुनामी... सीधा शाहरुख की 'जवान' से टक्कर ले रही रणबीर की फिल्म, तोड़ेगी ये बड़ा रिकॉर्ड!
AajTak
रणबीर कपूर की लेटेस्ट फिल्म 'एनिमल' पहले ही दिन से थिएटर्स में धाक जमा रही है. शानदार ओपनिंग के साथ, दूसरे दिन भी फिल्म ने धुआंधार कमाई की है. दो दिन के बिजनेस से ही फिल्म की कमाई बहुत तगड़ी हो चुकी है. अब ये सीधा शाहरुख खान की 'जवान' को चैलेंज कर रही है.
रणबीर कपूर की 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर बीस्ट-मोड में आ गई है. बॉलीवुड के लिए दूसरा सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन लेकर आई इस फिल्म का भौकाल अलग लेवल पर जा चुका है. शुक्रवार के बाद शनिवार को भी 'एनिमल' ने तूफानी कमाई का सिलसिला जारी रखा. रणबीर की फिल्म ने भारत में लगातार दो दिन 60 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है.
'एनिमल' का रणबीर के करियर में सबसे बड़ी फिल्म बनना तय हो चुका है और अब ये फिल्म उस लेवल पर परफॉर्म कर रही है, जो अबसे पहले सिर्फ एक ही फिल्म ने किया है- शाहरुख खान की 'जवान'. बॉलीवुड के इतिहास में सारे रिकॉर्ड्स को बड़े अंतर से अलट-पलट कर रख देने वाली 'जवान' बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर थी. हर दिन कमाई के रिकॉर्ड बनाने वाली 'जवान' की स्पीड को कोई टक्कर दे पाएगा, ये होने की उम्मीद शायद ही किसी को थी. लेकिन अब रणबीर की 'एनिमल' सीधा 'जवान' से उलझ रही है और फिल्म का एक बड़ा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड खतरे में आ गया है.
2 दिन में 'जवान' से आगे निकली 'एनिमल' रणबीर की फिल्म ने पहले दिन ही भारत में 63.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. शनिवार को इसकी कमाई में जंप आया और कलेक्शन 67.27 करोड़ रुपये पहुंच गया. दो दिन में 'एनिमल' का नेट इंडिया कलेक्शन 131 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. जबकि पहले दो दिन में 'जवान' का नेट इंडिया कलेक्शन 128 करोड़ रुपये कमाए थे. यानी दो दिन में 'एनिमल' का नेट कलेक्शन 'जवान' से आगे निकल चुका है.
खतरे में 'जवान' का ये रिकॉर्ड शाहरुख खान की 'जवान', सबसे तेज 200 करोड़ रूपये का नेट इंडिया कलेक्शन करने वाली बॉलीवुड फिल्म है. भारत में इसका पहले 3 दिन का नेट कलेक्शन 206 करोड़ रुपये था. रिकॉर्ड अपने आप में इतना बड़ा है कि इसी साल शाहरुख की पहली ब्लॉकबस्टर 'पठान' भी इससे बहुत पीछे है. 'पठान' ने पहले 3 दिन में 166 करोड़ का कलेक्शन किया था.
अब रणबीर की फिल्म, 'जवान' के इस रिकॉर्ड को चैलेंज कर रही है. शनिवार को 67 करोड़ कमाने वाली 'एनिमल' की कमाई में, रविवार को एक बार से जंप आने का पूरा चांस है. फिल्म की डिमांड देखते हुए बहुत सारे थिएटर्स में सुबह और रात के एक्स्ट्रा शोज जोड़े गए हैं. ऊपर से तीसरे दिन 'एनिमल' के शोज की ऑक्यूपेंसी बहुत तगड़ी चल रही है.
बड़े-बड़े मल्टीप्लेक्स में फिल्म के शोज पूरी तरह भरे हुए चल रहे हैं. इसलिए रविवार को फिल्म की कमाई 72 करोड़ से 75 करोड़ के बीच रहने का अनुमान लगाया जा सकता है. 'जवान' का पहले तीन दिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 'एनिमल' को रविवार के दिन 75 करोड़ कमाने की जरूरत है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.