एनिमल के हिट होने का असर! एक्शन में डूबा बॉलीवुड, बॉक्स ऑफिस पर चलेगा जादू?
AajTak
आने वाली फिल्मों की तरफ अगर नजर डालें तो ये बात जरूर साबित होती दिखती है कि दर्शकों को एक्शन फिल्म्स की कोई कमी नहीं होने वाली है. 2024 की शुरुआत ही फाइटर फिल्म से हुई है. इस फिल्म में पहली बार एरियल एक्शन सीन दिखाया गया. आगे आने वाली फिल्मों में भी यही फॉर्मूला अपनाया जाता दिख रहा है.
पठान और जवान- लगभग हजार करोड़, गदर- तकरीबन 650 करोड़, टाइगर 3- चार सौ करोड़ के आसपास और एनिमल- 900 करोड़ पार. ये उन फिल्मों के नाम हैं, जिन्होंने साल 2023 में वर्ल्ड वाइड ताबड़तोड़ कमाई की. सिनेमाघरों में दर्शकों की सीटियां सुनाई दी. एनिमल ने तो जैसे लोगों के दिल और दिमाग में जंग ही करा दी. लेकिन इन सभी फिल्मों में एक बाद कॉमन थी, क्या आपने नोटिस की? हम बताते हैं- वो है एक्शन. इन सभी फिल्मों में धुआंधार एक्शन था, खून-खराबा, थ्रिल से भर देने वाले सीक्वेंस की भरमार थी.
शायद यही वजह है कि फिल्म मेकर्स का झुकाव एक्शन की ओर बढ़ने लगा है. डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स इस सोच में हैं कि अगर बड़े पर्दे पर एक्शन दिखेगा, तभी तो बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड टूटेगा. क्योंकि आने वाली फिल्मों की तरफ अगर नजर डालें तो ये बात जरूर साबित होती दिखती है. 2024 की शुरुआत ही फाइटर फिल्म से हुई है. इस फिल्म में पहली बार एरियल एक्शन सीन दिखाया गया. आगे आने वाली फिल्मों में भी यही फॉर्मुला अपनाया जाता दिख रहा है.
क्रैक (Crack): विद्युत जामवाल को जाना ही एक्शन सीक्वेंस के लिए जाता है. ये तो वही बात हुई जहां विद्युत होंगे, वहां एक्शन होगा. फिर सोने पर सुहागा अर्जुन रामपाल की वजह से हो गया. क्रैक फिल्म एक्शन से भरपूर होने का दावा करती है. फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये विद्युत की होम प्रोडक्शन फिल्म है.
योद्धा (Yodha): करण जौहर की इस महत्वकांक्षी फिल्म का अनाउंसमेंट ही बड़े एक्साइटिंग तरीके से दुबई में किया गया. सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर इस फिल्म में दिशा पाटनी और राशि खन्ना लीड रोल में हैं. सिद्धार्थ फिल्म में एक ऑफ-ड्यूटी सैनिक हैं, जो हाईजैकर्स से मुकाबला करते हैं. हाल ही में इसका टीजर रिलीज हुआ. फिल्म 15 मार्च को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.
बेबी जॉन (Baby John): वरुण धवन इस फिल्म से पहली बार साउथ डायरेक्टर संग काम करने जा रहे हैं. जवान फेम एटली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वामिका गब्बी लीड रोल में हैं. ये तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'थेरी' का हिंदी रीमेक होगी. बेबी जॉन वरुण और इंडस्ट्री दोनों के लिहाज से बेहद प्रॉमिसिंग बताई जा रही है. ये फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी.
बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan): खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों ही एक्शन किंग माने जाते हैं. ये फिल्म दोनों के करियर की मच-अवेटेड फिल्म कही जा रही है. अक्षय-टाइगर के साथ फिल्म में मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और रॉनित बोस रॉय हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक हाल ही में जारी किया गया. जहां पुरानी बड़े मियां छोटे मियां के टाइटल ट्रैक के म्यूजिक पर दोनों एक्टर्स को थिरकता भी दिखाया गया था. फिल्म की रिलीज डेट 9 अप्रैल की तय की गई है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.