उत्तरकाशी: मजदूरों को रेस्क्यू करने का नया प्लान, जानें 900 MM के पाइपों से कैसे बचेंगी 40 जिंदगियां
Zee News
Uttarkashi Rescue Operation: अधिकारियों ने बताया कि 900 मिमी व्यास के एमएस पाइप को सुरंग के अंदर क्षैतिज ड्रिलिंग कर मलबे में डाला जाएगा. इसी किए जरिए मजदूर सुरंग से बाहर आ सकेंगे. फिलहाल ड्रिलिंग मशीन के लिए प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है.
नई दिल्ली: Uttarkashi Rescue Operation: उत्तरकाशी की सिलक्यारा-डंडालगांव में बीते दो दिनों से 40 मजदूर फंसे हुए है. गनीमत की बात ये है कि वे सारे सुरक्षित हैं. लेकिन अभी तक वे बाहर नहीं निकल पाए हैं. बचावकर्मी अलग-अलग उपाय लगाकर उन्हें बाहर निकालने के प्रयास में जुटे हुए हैं. मंगलवार बचावकर्मियों ने को मलबे में बड़े व्यास के एमएस (माइल्ड स्टील) पाइप डालने शुरू कर दिए हैं. इनसे मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा. | Work to put large diameter pipes inside the Silkyara Tunnel in Uttarakhand's Uttarkashi to rescue 40 trapped labourers to begin soon
— ANI (@ANI)
HMPV Virus in India: चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रकोप ने वैश्विक चिंताएं बढ़ा दी हैं. भारत भी इस वायरस पर नजर रखे हुए है. इसके लक्षण COVID-19 जैसे ही हैं और इसका कोई टीका नहीं है. भारतीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि श्वसन संक्रमण में कोई खास वृद्धि नहीं होगी. इसके प्रसार को रोकने के लिए सामान्य सावधानियों की सलाह दी जाती है.
ब्रिक्स समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई थी. इससे पहले भारत-चीन सीमा विवाद पर भी सहमति बनाने की कोशिश हुई थी. इससे दोनों देशों के बीच संबंध पटरी पर आने की उम्मीदें बढ़ गई थी, लेकिन विस्तारवादी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और इन उम्मीदों को झटका दे रहा है.