'उडारियां' से धूम मचाएगी छोटे शहर की लड़की, प्रियंका चौधरी-ईशा मालवीय को छोड़ेगी पीछे?
AajTak
टीवी एक्ट्रेस श्रेया जैन उडारियां सीरियल को लेकर चर्चा में हैं. शो में वो मेहर का रोल अदा कर रही हैं. आज तक डॉट इन संग बातचीत में श्रेया ने शो और अपने कैरेक्टर को लेकर कई अनकही बातें शेयर कीं.
टेलीविजन का पॉपुलर सीरियल उडारियां एक बार फिर से लीप लेने जा रहा है. इस बार सीरियल की कहानी में 15 साल का जंप देखने को मिलेगा. नई कहानी में कुछ कलाकार पुराने नजर आएंगे. वहीं शो में कुछ नए चेहरों की एंट्री होगी. उडारियां से एक्ट्रेस श्रेया जैन TV पर अपनी पहचान बनाने आ रही हैं. सीरियल में वो मेहर का रोल अदा कर रही हैं. उडारियां से करियर की उड़ान भरने से पहले श्रेया ने आज तक डॉट इन संग बातचीत की. जानते हैं कि उन्हें कलर्स टीवी का बड़ा शो कैसे मिला.
कैसे ऑफर हुआ उडारियां शो? मैं जयपुर, राजस्थान की रहने वाली हूं. मैं शुरू से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी. इसलिए लगातार ऑडिशन दे रही थी. कई ऑडिशन देने के बाद एक दिन मुझे उडारियां के लिए कॉल आया. शो की प्रोड्यूसर शरगुन मेहता ने मेरा ऑडिशन देखा और कहा कि मेहर के रोल के लिए मैं एकदम फिट हूं. इस तरह मुझे उडारियां में काम करने का मौका मिला.
मैं सच कहूं, तो मैं शो के लिए काफी एक्साइटेड हूं. हम चंडीगढ़ में शूट कर रहे हैं और यहां माहौल बहुत अच्छा है. मुझे बहुत मजा आ रहा है. फैन्स भी शो काफी एंजॉय करने वाले हैं. अपने कैरेक्टर पर बात करूं, तो मेहर एक बिजनेसवुमेन है, जिसे अपने पैसों और उसूलों पर जीना पसंद है. रियल लाइफ में भी ऐसी हूं.
पहली सैलरी से क्या किया? मैंने आज तक जो भी किया है या आगे करना चाहती हूं, उसमें मेरी फैमिली ने बहुत साथ दिया है. मेरे पेरेंट्स ने हर चीज में बिना कुछ कहे मेरा साथ दिया. इसलिए जब मैंने पहली दफा अपनी मेहनत से पैसे कमाए, तो वो अपनी फैमिली को दे दिए थे. क्योंकि उन पैसों पर सिर्फ उन हक था.
पॉपुलैरिटी में प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा मालवीय को छोड़ेंगी पीछे? उडारियां टीवी का लोकप्रिय शो है. कई सालों से ये दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो की शुरुआत प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता, ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार से हुई थी. सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया. पर मुझे लगता है कि हर कोई अपना बेस्ट देता है. उन्होंने अच्छा काम किया और दर्शकों का प्यार पाया. मैं भी शो में अच्छा काम करूंगी और खुद की पहचान बनाऊंगी. हर किसी की अपनी एक जगह होती है. मैं भी अपनी जगह बनाऊंगी. पर मैं प्रियंका या ईशा से खुद को कंप्येर नहीं करना चाहती.
सिंपल लाइफ जीना पसंद है मैं एक साधारण फैमिली से हूं. इसलिए मैंने कभी किसी चीज का घमंड नहीं किया. मैं सेट पर भी बहुत नॉर्मल रहती हूं. इसलिए लोग मुझे पसंद करते हैं. सेट पर सबके साथ मेरा अच्छा बॉन्ड है. शरगुन मैम तो बहुत ही ज्यादा अच्छी हैं. वो जितनी टैलेंटेड हैं, उतनी ही अच्छी इंसान भी हैं. मैं चाहती हूं कि मैं जैसी हूं. वैसी ही रहूं और किसी के लिए ना बदलूं.