आलिया, रणबीर और विक्की की 'लव एंड वॉर' है 1964 में आई 'संगम' का रीमेक? डायरेक्टर ने दिया ये जवाब
AajTak
भंसाली ने फिल्म की कहानी के बारे में केवल इतना रिवील किया था कि ये एक लव ट्रायंगल होने वाली है. हाल ही में खबर आई कि ये फिल्म 1964 में आई क्लासिक फिल्म 'संगम' का रीमेक है. अब भंसाली ने बताया है कि ऐसा है या नहीं.
'हीरामंडी' डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का अगला प्रोजेक्ट 'लव एंड वॉर' है जिसकी कास्टिंग देखकर ही लोग इसे स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के बाद दूसरी बार आलिया के साथ काम करने जा रहे भंसाली, नई फिल्म में उन्हें उनके रियल लाइफ हसबैंड रणबीर कपूर के साथ लेकर आ रहे हैं.
इन दोनों के साथ फिल्म में बेहद टैलेंटेड और दमदार कलाकार विक्की कौशल भी हैं. इस तिकड़ी के साथ आने की बात सुनकर ही फिल्म फैन्स क्रेजी हो गए थे. भंसाली ने फिल्म की कहानी के बारे में केवल इतना रिवील किया था कि ये एक लव ट्रायंगल होने वाली है. हाल ही में खबर आई कि ये फिल्म 1964 में आई क्लासिक फिल्म 'संगम' का रीमेक है. अब भंसाली ने बताया है कि ऐसा है या नहीं.
रीमेक के सवाल पर भंसाली ने कही ये बात द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ बातचीत में भंसाली से पूछा गया कि क्या उनकी फिल्म 'लव एंड वॉर', राज कपूर की क्लासिक फिल्म संगम की 'रीवर्किंग' है? तो उन्होंने कहा, 'बिलकुल भी नहीं. मुझे संगम से बहुत प्यार है. मैंने वो फिल्म देखी है. 'हम दिल दे चुके सनम' भी एक तरह से संगम जैसी है मैंने ऐश्वर्या राय को 'संगम' की वैजयंतीमाला बनाने की कोशिश की थी. वैजयंतीमाला सबसे बड़ी स्टार हुई हैं. मेरे हिसाब से वो इंडियन स्क्रीन पर आई सबसे खूबसूरत महिला हैं.'
बातचीत में भंसाली ने कहा कि राज कपूर ने जिस खूबसूरती से वैजयंती माला, जीनत अमान या पद्मिनी कोल्हापुरे को दिखाया, वैसा कोई दूसरा डायरेक्टर नहीं कर पाया. उन्होंने कहा, 'काश मैं 5 मिनट के लिए उनसे मिल पाया होता. मैं उनसे कितना कुछ सीख सकता था क्योंकि मैं स्पंज की तरह हूं... इसी तरह मैं अपने एक्टर्स से भी सीखता हूं.'
'लव एंड वॉर' के बारे में बात करते हुए भंसाली ने कहा, 'ये संगम नहीं है... राज कपूर के लिए मेरे मन में बहुत प्यार है, लेकिन आप किसी ग्रेट आदमी, ग्रेट डायरेक्टर के काम का रीमेक नहीं बनाते आप 'मुगल-ए-आजम' या 'संगम' का रीमेक कैसे बना सकते हैं? या 'पाकीजा' का रीमेक?' भंसाली ने कहा कि उनका शो 'हीरामंडी', कमाल अमरोही को उनकी तरफ से एक ट्रिब्यूट था.
रणबीर, आलिया और विक्की के साथ काम करके भंसाली हैं खुश 'लव एंड वॉर' में अपने एक्टर्स के साथ काम करने के बारे में भंसाली ने बताया, '18 साल बाद रणबीर और मैं काम कर रहे हैं. आलिया और मैंने हाल ही में काम किया है. मैं आलिया के साथ काम करने से नहीं चूक सकता क्योंकि उनके जरिए इतना कुछ कहा जा सकता है. वो जिस तरह की 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका टाइप लड़की हैं, अभी वो बहुत कुछ बेहतरीन कर सकती हैं. विक्की कौशल के साथ मैं पहली बार काम कर रहा हूं. बेहतरीन एक्टर्स होने से ज्यादा, ये सभी शानदार इंसान भी हैं. मेरे मन में उनके लिए जो प्यार है और उनके मन में मेरे लिए जो प्यार है वो अभी तक बहुत अच्छा है.'
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.